IPL 2023 Points Table: पंजाब पर जीत के बाद केकेआर को फायदा, नेट रन रेट के चक्कर में फंस सकती है ये टीमें

IPL 2023 Points Table: पंजाब पर जीत के बाद केकेआर को फायदा, नेट रन रेट के चक्कर में फंस सकती है ये टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. पंजाब किंग्स को सोमवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने 5 विकेट से हरा दिया. दो बार की चैंपियन टीम अब उन 5 टीमों में शामिल हो चुकी है जिनके 10 पॉइंट्स हैं. इसमें दूसरी टीमों के नाम पंजाब, राजस्थान, मुंबई और आरसीबी का नाम शामिल है. केकेआर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम सिर्फ राजस्थान से पीछे है. हालांकि टॉप पर अभ भी गुजरात ही है. ऐसे में चलिए जानते हैं पॉइंट्स टेबल का हाल.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. गुजरात टाइटंस- 11 मैच, 8 जीत, 3 हार, 16 पॉइंट (0.951 नेट रन रेट) 
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 11 मैच, 6 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 13 पॉइंट (0.409 नेट रन रेट) 
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट) 
4. राजस्थान रॉयल्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (0.338 नेट रन रेट)
5. कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार,  8 पॉइंट (-0.079 नेट रन रेट)
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.209 नेट रन रेट)
7. पंजाब किंग्स - 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.441 नेट रन रेट)

8.मुंबई इंडियंस- 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.454 नेट रन रेट)   
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 8 पॉइंट (-0.529 नेट रन रेट)


ऑरेंज कैप


ऑरेंज कैप की सूची में बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी अभी भी पहले पायदान पर हैं. उनके नाम 10 मैचों में 56.78 की औसत के साथ कुल 511 रन हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अनकैप्ड भारतीय यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 11 मैचों में 477 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 11 मैचों में 469 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. चौथे नंबर पर 469 रन के साथ चेन्नई के डेवोन कॉनवे और 5वें पर 419 रन के साथ विराट हैं.

 

पर्पल कैप


पर्पल कैप की रेस में गुजरात के मोहम्मद शमी और राशिद खान पहले और दूसरे पायदान पर हैं. शमी ने 11 मैचों में 19 विकेट और राशिद ने 19 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर 19 विकेटों के साथ चेन्नई के तुषार देशपांडे हैं. चौथे पर मुंबई के पीयूष चावला हैं जिन्होंने 17 विकेट लिए हैं. वहीं 5वें नंबर पर 17 विकेटों के साथ केकेआर के वरुण चक्रवर्ती हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से हुए बाहर, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट