LSG vs PBKS: एक दिन में दो अजीबोगरीब घटनाएं, भारतीय विकेटकीपर्स पर भरोसा न करके इन 2 खिलाड़ियों को हुआ बड़ा फायदा

LSG vs PBKS: एक दिन में दो अजीबोगरीब घटनाएं, भारतीय विकेटकीपर्स पर भरोसा न करके इन 2 खिलाड़ियों को हुआ बड़ा फायदा

नई दिल्ली. डीआरएस (DRS) का मतलब यूं तो डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Decision Review Systom) होता है लेकिन जब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी ने संभाल रखी हो तब इसे धोनी रिव्यू सिस्टम कहना ज्यादा सही रहता है. हालांकि आईपीएल (IPL 2023) में शनिवार का दिन डीआरएस की दो ऐसी घटनाओं के नाम रहा जिनमें दो विकेटकीपर्स ने गेंदबाजों का भरोसा लगभग तोड़ ही दिया था. वो तो भला हो गेंदबाजों का जिन्होंने खुद पर भरोसा करते हुए डीआरएस का इस्तेमाल किया और विकेट हासिल किए. ये घटनाएं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपरजायंट्स (Punjab Kings vs Lucknow Super Giants) के मैच में देखने को मिलीं.  

 

मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल 
 

12 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 110 रन था. पारी का 13वां ओवर करने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) आए. पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने सिंगल लिया और अगली ही गेंद पर महिपाल लोमरोड़ ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर जबरदस्त छक्का लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी जिस पर महिपाल ने ड्राइव लगाने की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) के हाथों में चली गई. इस पर मार्श ने जोरदार अपील की लेकिन उन्हें पोरेल का साथ नहीं मिला. पोरेल से पूछा तो उन्होंने कहा कि कोई आवाज नहीं आई. बावजूद इसके मार्श ने रिव्यू ले लिया. रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने पोरेल के दस्तानों में जाने से पहले बल्ले का किनारा लिया है. इस तरह अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. महिपाल ने 18 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली.


सैम करन और जितेश शर्मा 
 

लखनऊ की पारी का 18वां ओवर फेंकने पंजाब के कप्तान सैम करन (Sam Curran) आए. इससे पहले 17 ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए थे. 18वें ओवर की शुरुआत सैम ने डॉट गेंद से की. दूसरी गेंद पर केएल राहुल तो तीसरी पर स्टोइनिस ने सिंगल ले लिया. चौथी गेंद वाइड रही और इससे अगली गेंद पर फिर एक रन आया. पांचवीं गेंद लेग स्टंप पर थी जिसे स्टोइनिस ने खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के हाथों में चली गई. सैम करन ने अपील की लेकिन जितेश शर्मा ने किसी भी आवाज से साफ इनकार कर दिया और कहा कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया. हालांकि विकेटकीपर का समर्थन न मिलने के बावजूद डीआरएस लिया. रिव्यू में साफ नजर आया कि गेंद स्टोइनिस के ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई है. स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए.