IPL 2024 Auction : मिचेल स्टार्क पर KKR ने क्यों लुटाई 24.75 करोड़ की भारी रकम, नीलामी के बाद CEO ने बताई वजह

 IPL 2024 Auction : मिचेल स्टार्क पर KKR ने क्यों लुटाई 24.75 करोड़ की भारी रकम, नीलामी के बाद CEO ने बताई वजह
वैंकी मैसूर और मिचेल स्टार्क

Highlights:

IPL 2024 Auction में मिचेल स्टार्क का जलवा

स्टार्क को केकेआर ने दिए 24.75 करोड़

दुबई में होने वाले आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने किसी एक खिलाड़ी पर पैसा बरसाने के मामले में सबको पछाड़ डाला. केकेआर के मैनेजमेंट ने नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के लिए अपनी पूरी तिजोरी खोल डाली. जिससे स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की मोटी रकम से हासिल किया तो वह आईपीएल इतिहास में नीलामी के दौरान बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. जिसके बाद केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने स्टार्क पर पैसे बरसाए.

 

वैंकी मैसूर ने क्या कहा ?

 

केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने नीलामी के दौरान स्टार्क को खरीदने के बारे में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि स्टार्क को उनके कौशल के आधार पर इतनी अधिक प्राथमिकता मिली. ऑक्शन के शुरुआत में हमने कुछ बोलियां लगाई थी लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. जिससे हमारे पर्स में पैसे बचे हुए थे. हम आभारी हैं कि उन्हें अपने साथ जोड़ पाएं. हर एक फ्रेंचाइजी ये पहले ही तय करती है कि उसे किस खिलाड़ी पर कितना अधिक खर्च करना है.

 

 

मैसूर ने आगे कहा कि अब ऐसा लगता है कि वाह... कमाल 24.75 करोड़ रुपये. मै किसी को बता भी रहा था कि आईपीएल 2008 के दौरान जब आईपीएल शुरू हुआ था. उस समय एक टीम की वेतन सीमा ही महज 20 करोड़ रुपये थी. लेकिन अब चीजें समय के साथ काफी बदल चुकी हैं. जब नीलामी समाप्त होती है तो सभी 10 फ्रेंचाइजी कम से कम 100 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी होती हैं. हर एक टीम इस रकम को अलग-अलग तरह से देखती और मैनज करती है.

 

आठ साल बाद स्टार्क की वापसी 


मिचेल स्टार्क की बात करें तो साल 2015 में आईपीएल खेलने के बाद वह इस लीग के लिए पिछले काफी सीजन से खेलने से मना करते आए हैं. मगर जून माह में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन सही समझा और आठ साल बाद नीलामी में नाम देकर इतिहास रच डाला. स्टार्क के साथ गेंदबाज करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख की मोटी रकम देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम से जोड़ा.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Auction : धोनी के गढ़ से आने वाले विकेटकीपर पर बरसे 7.20 करोड़, 250 रन की पारी से रचा था इतिहास, जानें कौन है 20 साल का ये सितारा?
IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी…