IPL 2024 में चैंपियन बनी KKR तो उनके मालिक शाहरुख़ खान ने लगाए CSK, CSK... के नारे, Video हुआ वायरल

IPL 2024 में चैंपियन बनी KKR तो उनके मालिक शाहरुख़ खान ने लगाए CSK, CSK... के नारे, Video हुआ वायरल
KKR के आईपीएल जीतने के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करते टीम के मालिक शाहरुख़ खान

Story Highlights:

KKR Champion SRK Video : चेन्नई के मैदान में हैदराबाद को हरकार केकेआर बनी चैंपियन

KKR Champion SRK Video : केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान ने लगाए सीएसके, सीएसके के नारें

KKR Champion SRK Video : आईपीएल 2024 सीजन की जब शुरुआत हुई थी. उससे पहले ही टीम से जुड़ते हुए मेंटोर गौतम गंभीर ने केकेआर के खिलाड़ियों को फाइनल तक जाने की बात कही थी. लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने इससे एक कदम आगे रहते हुए गंभीर के साथ मिलकर टीम के मालिक शाहरुख़ खान को 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न मनाने का बड़ा मौका दिया. ऐसे में केकेआर की जीत के बाद शाहरुख़ खान जहां मैदान के चारों तरफ अपने खिलाड़ियों संग चक्कर लगाते नजर आए. वहीं उन्होंने सीएसके, सीएसके के नारे भी लगाए. इसी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

शाहरुख़ खान ने CSK फैंस का जीता दिल

 

दरअसल चेन्नई का चेपॉक मैदान केकेआर के लिए काफी लकी रहा है. गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 में चेन्नई के इसी मैदान पर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. जबकि इसके बाद साल 2024 में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने एक बार फिर से आईपीएल खिताब अपने नाम किया. इस तरह चेन्नई के मैदान में हो दो बार आईपीएल का खिताब जीतने के बाद शाहरुख़ खान ने चेन्नई के फैंस को भी निराश नहीं किया और उनके जोश को बढ़ाने के लिए सीएसके, सीएसके के नारें भी लगाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs SRH: आईपीएल 2024 जीतने के बाद कोलकाता के इन 14 रणबांकुरों ने क्या कहा, एक के बाद एक सबकी बात जानिए

IPL 2024 Prize money : केकेआर की टीम बनी IPL चैंपियन तो BCCI ने बरसाए करोड़ों, जानिए गंभीर की टीम को कितनी मिली रकम?

KKR Celebration : IPL चैंपियन बनने के बाद होटल में सुनील नरेन के जन्मदिन का कटा केक और खुली शैंपेन, KKR के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, Video हुआ वायरल