Sameer Rizvi, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के समीर रिजवी गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी छोटी सी पारी में दो छक्के लगाकर छा गए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले रिजवी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल की पहली गेंद खेली और उस पर छक्का लगा दिया. उनके लंबे-लंबे शॉट्स पर उनके परिवार ने खूब जश्न मनाया. चेन्नई और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में रिजवी को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा से पहले बैटिंग के लिए भेजा था. रिजवी ने 6 गेंदों पर 14 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल है. वो अपनी 14 रन की पारी से छा गए.
अब सोशल मीडिया पर उनके परिवार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो उनके पहले छक्के का है. 18.2 ओवर में राशिद खान की गेंद पर शिवम दुबे के आउट होने के बाद रिजवी क्रीज पर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद रिजवी के आईपीएल करियर की पहली गेंद थी, जिस पर उनहोंने डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के ऊपर से जोरदार छक्का लगा दिया. जिसे देख उनका परिवार खुशी के मारे उछल पड़ा.
रिजवी के परिवार ने घर पर टीवी पर मैच देखा और जैसे ही उन्होंने आईपीएल करियर की अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ा. उनके घर में तालियां बजनी शुरू हो गई. इस दौरान परिवार के सदस्य ने कहा कि वो कहकर गए थे कि पहली गेंद पर छक्का मारेंगे. रिजवी ने परिवार से जो कहा था, वो करके भी दिखा दिया. मुकाबले की बात करें तो चेन्नई ने गुजरात को 63 रन से हराया. चेन्नई के दिए 207 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
ये भी पढे़ं
RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की राजस्थान रॉयल्स से बराबरी की लड़ाई, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE streaming
Babar azam captaincy: बाबर आजम फिर बन सकते हैं पाकिस्तान के कप्तान, शान मसूद और शाहीन अफरीदी से क्या उठ गया है PCB का भरोसा?