IPL 2024 में डेब्‍यू करने वाले वो सात खिलाड़ी, जो अपने पहले सीजन में बन सकते हैं सबसे बड़े स्‍टार

IPL 2024 में डेब्‍यू करने वाले वो सात खिलाड़ी, जो अपने पहले सीजन में बन सकते हैं सबसे बड़े स्‍टार
आईपीएल के 17वें सीजन में कई नए चेहरे नजर आएंगे

Highlights:

IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा

IPL 2024: इस सीजन डेब्‍यू करने वाले कई प्‍लेयर्स पर बड़ा कमाल कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 एमएस धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है्. उनके अलावा कुछ प्‍लेयर्स के क‍रियर का भी ये आखिरी पड़ाव हो सकता है. एक तरफ जहां कुछ प्‍लेयर्स अपने आईपीएल करियर के आखिरी पड़ाव पर है. वहीं दूसरी तरफ इस सीजन कुछ खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में अपना पहला कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें से सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जो डेब्‍यू सीजन में ही अपनी टीम के सबसे बड़े स्‍टार साबित हो सकते हैं. 
यहां जानें उन 7 प्‍लेयर्स के बारे में, जो 22 मार्च से शुरू होने वाली लीग के कमाल कर सकते हैं.  


रचिन रवींद्र:  न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्‍ड कप में रनों की बारिश कर दी थी. वो वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले कीवी बल्‍लेबाज थे. उन्‍होंने 10 मैचों में 578 रन ठोके थे, जिसमें तीन सेंचुरी और दो फिफ्टी शामिल है. आईपीएल ऑक्‍शन में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने रवींद्र को 1.8 करोड़ में खरीदा था. डेवॉन कॉनवे की चोट के बाद शायद रचिन को चेन्‍नई के टॉप ऑर्डर में मौका मिल सकता है. वो बॉलिंग से भी चेन्‍नई को फायदा पहुंचा सकते हैं.

 

समीर रिजवी:  चेन्‍नई ने ऑक्‍शन में अनकैप्‍ड प्‍लेयर समीर रिजवी पर बड़ा दांव खेला. फ्रेंचाइजी ने रिजवी के लिए 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए थे. देहरादून में धीमी पिच पर सैयद मुश्‍ताक अली टी20 मैच में उन्‍होंने तमिलनाडु के मजबूत स्पिन अटैक के खिलाफ 46 गेंदों में नॉटआउट 75 रन ठोके थे. यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्‍टार्स के लिए उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाए थे. इसी साल फरवरी में उन्‍होंने अंडर 23 सीके नायडु में तिहरा शतक ठोका था. अंबाती रायुडू की गैर मौजूदगी और अजिंक्‍य रहाणे की खराब फॉर्म के चलते रिजवी को इस सीजन डेब्‍यू का मौका मिल सकता है.


गेराल्‍ड कोएट्जी: पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स के बतौर रिप्‍लेसमेंट प्‍लेयर हिस्‍सा रहे साउथ अफ्रीका के गेराल्‍ड कोएट्जी विदेशी प्‍लेयर्स में टिम डेविड के साथ मुंबई इंडियंस की पहली पसंद हो सकते हैं. 2023 वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने 8 मैचों में 20 विकेट लिए थे. हालांकि वो चोट की वजह से इस साल SA20 सीजन नहीं खेल पाए थे, मगर अब वो आईपीएल से वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

 

नुवान थुसारा: श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान थुसारा को मुंबई इंडियंस ने ऑक्‍शन में 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वो कभी आईपीएल का हिस्‍सा नहीं रहे, मगर LPL और PSL में उन्‍होंने अपना जलवा दिखाया. वो अपने सटीक यॉर्कर और लसिथ मलिंगा जैसे एक्‍शन के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं SA20 में वो MI केपटाउन का भी हिस्‍सा रहे थे. वो इस वक्‍त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बांग्‍लादेश के खिलाफ इसी महीने के शुरुआत में इस मैच में उन्‍होंने हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए थे.


अजमतुल्लाह उमरजई: गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी इस बार शुभमन गिल करेंगे. हार्दिक पंड्या भले ही मुंबई में चल गए, मगर गुजरात के पास अफगानिस्‍तान का हार्दिक पंड्या है. 23 साल के अजमतुल्लाह उमरजई  को गुजरात ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. वो तूफानी बल्‍लेबाजी के साथ पावरप्‍ले में नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं. सचिन तेंदुलकर वर्ल्‍ड कप के दौरान उनकी कलाई की पोजीशन और गेंदबाजी से काफी प्रभावित थे. उन्‍होंने अपनी इनस्विंगर से डेविड वॉर्नर और अगली गेंद पर आउटस्विंगर से जॉस इंग्लिस का शिकार किया था. हाल में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 149 रन की करियर की बेस्‍ट पारी खेली थी.

 

स्पेंसर जॉनसन: गुजरात टाइटंस ने ऑक्‍शन में स्पेंसर जॉनसन के लिए तिजोरी खोल दी थी. गुजरात ने स्पेंसर को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. 6 फुट 4 इंच लंबे जॉनसन की यूएसबी एक्‍स्‍ट्रा बाउंस है. मोहम्‍मद शमी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर है और उनकी अनुपस्थिति में जॉनसन को मौका मिल सकता है.

 

कुमार कुशाग्र: हार्ड हिटिंग विकेटकीपर कुमार कुशाग्र के लिए ऑक्‍शन में दिल्‍ली कैपिटल्स, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्‍त मुकाबला चला था, मगर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 7.20 करोड़ रुपये में उन्‍हें अपने नाम शामिल किया. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 के लिए बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज फिट घोषित कर दिया है, मगर फ्रेंचाइजी के मालिक पर्थ जिंदल ने पहले कहा था कि पंत पहले हाफ में  बतौर बैटर खेलेंगे. अगर ऐसा होता है तो कुशाग्र को बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है. कुशाग्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 67 रन ठोककर झारखंड को महाराष्‍ट्र के खिलाफ जीत दिलाई थी.

 

ये भी पढ़ें:

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में टी20 सीरीज खेलने से किया इनकार, महिला अधिकारों के लिए उठाया ये बड़ा कदम

IPL 2024 के लिए धोनी के गेंदबाज ने किया चमत्कार! बीच मैच स्‍ट्रेचर पर मैदान से बाहर गया, फिर एयरपोर्ट पर आया नजर

IPL 2024: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कैंप में कदम रखते ही बल्‍ले से काटा गदर, ट्रेनिंग सेशन में पूर्व कप्‍तान की ताबड़तोड़ बैटिंग का Video वायरल