SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो

SRH के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी और बल्लेबाजी पर उठे सवाल, फैंस ने साधा निशाना, कहा- यही अगर राहुल ने किया होता तो
SRH के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान एक्शन में ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की धीमी पारी को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया है

Rishabh Pant: पंत की स्ट्राइक रेट और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रन से हार मिली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने टॉस जीता और हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसका नतीजा ये रहा कि हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के गेंदबाजों का मजाक बना दिया और 20 ओवरों में 267 रन ठोक दिए. दिल्ली की तरफ से ट्रेविस हेड ने 89, अभिषेक शर्मा ने 46 और शाहबाज अहमद ने 59 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तरफ से जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने पूरी कोशिश की लेकिन ज्यादा रन होने के चलते टीम दबाव में आ गई. इस तरह अंत में दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा.

 

 

 

अच्छी शुरुआत के बाद भी दिल्ली का हार


मैक्गर्क के आउट होते ही दिल्ली पर पूरा दबाव आ गया. इसके बाद पोरेल ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स पारी को संभाल नहीं पाए और टीम लक्ष्य से चूक गई. पंत की भी बल्लेबाजी बेहद धीमी दिखी. पंत लगातार संघर्ष करते दिखे. इस बल्लेबाद ने 35 गेंद पर 44 रन बनाए लेकिन दिल्ली की टीम 199 रन ऑलआउट हो गई.

 

 

 

 

 

पंत पर फैंस का हमला


ऋषभ पंत की पारी को देखने के बाद अब फैंस ने उन्हें अपना निशाना बनाया है. कई लोगों ने पंत की रन चेज के दौरान खेली गई पारी पर सवाल उठाए हैं. एक फैन ने कहा कि जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल के जरिए टीम को अच्छी शुरुआत देने के बाद भी पंत ने रन चेज को बेहद खराब बना दिया. इसके अलावा एक और फैन ने कहा कि अगर यही काम केएल राहुल ने किया होता तो फिर क्या होता. इसके अलावा एक और फैन ने पंत की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विरोधी टीम ने दिल्ली के खिलाफ 3 बार 230 से ज्यादा रन बनाए हैं और हमारे कप्तान को कुछ समझ ही नहीं आता. एक समय पंत 24 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे जहां टीम को 267 रन के लक्ष्य का पीछा करना था.

 

बता दें कि पोरेल जब आउट हुए तब दिल्ली ने 8.4 ओवरों में 4 विकेट गंवा 135 रन बना लिए थे. टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. लेकिन इसके बाद धीरे धीरे रन कम आने लगे और टीम पर दबाव बनने लगा. अंत ये रहा कि पूरी टीम 199 रन पर ढेर हो गई.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, DC vs SRH : हेड-अभिषेक के शूटआउट से नहीं बच सकी दिल्ली, 267 रनों के विशाल चेज में हैदराबाद से मिली 67 रन की हार

DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स का साढ़े छह फीट का धुरंधर हुआ बाहर, दर्द से बेहाल होकर कहा- एक दिन में 3-3 पेन किलर लेनी पड़ी, रातभर जागकर…

DC vs SRH: ट्रेविस हेड के छक्के- चौकों की बरसात से दहल उठी दिल्ली, 16 गेंद में ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी