KKR vs SRH, IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन पूरे सीजन के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाली हैदराबाद की बैटिंग केकेआर के सामने खिताबी मुकाबले में फ्लॉप रही. जिससे उनकी टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 113 रन ही बना सकी और फाइनल में एकतरफा हार से उनकी मालकिन काव्या मारन जहां रोते हुए नजर आईं. वहीं अन्य फ्रेंचाइजी सहित आरसीबी ने भी दुःख की घड़ी में उनका साथ दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर आरसीबी फ्रेंचाइजी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,
हम जानते हैं कि इस समय आपको कैसा एहसास हो रहा होगा लेकिन आपको फिर से खड़े होना होगा. सभी ने इस सीजन आपकी टीम के खेल का भरपूर आनंद लिया.
आप सभी ने टी20 क्रिकेट में रन बनाने का एक अलग लवेल सबको दिखाया. फाइनल में दूसरी साइड रहना काफी कठिन होता है लेकिन आपको सपना सिर कभी झुकने नहीं देना है.
वहीं केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जीतने के बाद हैदराबाद के लिए लिखा,
हैदराबाद के लिए सम्मान, एक ख़राब मैच किसी भी तरह से आपके असाधारण सीज़न को परिभाषित नहीं करता है. कुछ अविस्मरणीय प्रदर्शन और मेन इन ऑरेंज के लिए कमाल का सीजन रहा.
इस तरह फाइनल में हारी केकेआर
आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो केकेआर की टीम ने चेन्नई के मैदान पर गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. जिससे हैदराबाद की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 113 रन ही बना सकी और केकेआर ने वेंकटेश अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी से 10.3 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल करके तीसरी बार चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा कर डाला. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने फाइनल में 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए तो उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें :-