IPL 2024 Final: 17 सालों के इतिहास में तीसरी बार हो रहा है ऐसा, अय्यर- कमिंस का जवाब नहीं

IPL 2024 Final: 17 सालों के इतिहास में तीसरी बार हो रहा है ऐसा, अय्यर- कमिंस का जवाब नहीं
फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस

Story Highlights:

IPL 2024 Final: हैदराबाद और केकेआर के बीच फाइनल खेला जा रहा है

IPL 2024 Final: ऐसे में 17 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब बिना मुंबई और चेन्नई के ये फाइनल खेला जाएगा

आईपीएल 2024 आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें फाइनल में 26 मई को चेन्नई को चेपॉक में टकराने के लिए तैयार हैं. श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस ने पूरे सीजन में शानदार कप्तानी की और अपनी अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचा दिया. ऐसे में जो टीम जीतेगी उसका कप्तान पहली बार आईपीएल ट्रॉफी हाथ में उठाएगा. लेकिन 17 साल के आईपीएल इतिहास में तीसरी बार ऐसा होगा जब ये फाइनल आईपीएल के तीन दिग्गज टीमों के बीच होगा.

तीसरी बार बिना चेन्नई और मुंबई के


आईपीएल इतिहास में तीसरी बार कोई फाइनल बिना चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेला जाएगा. आखिरी बार ऐसा साल 2022 में हुआ था जब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था. वहीं पहली बार ऐसा साल 2014 में किंग्स 11 पंजाब और केकेआर के बीच हुआ था. इस मुकाबले में केकेआर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

सबसे टॉप चेन्नई


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इकलौती ऐसी टीम है जो 10 बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है. इसके अलावा टीम के पास संयुक्त रूप से ज्यादा ट्रॉफी है. चेन्नई की टीम 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2021 और 2023 में फाइनल में पहुंच चुकी है. धोनी की टीम इसमें से 5 बार यानी की साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बन चुकी है.

 

बता दें कि आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खराब सीजन साबित हुआ. टीम को 14 मुकाबलों में 4 में हार मिली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम सिर्फ 8 पाइंट्स ही हासिल कर पाई. वहीं चेन्नई की टीम नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में लीग टेबल में 5वें पायदान पर रही. आरसीबी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद खराब की थी. टीम को पहले 8 मैचों में 7 में हार मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 6 मैच जीते और प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल होने का डर, भारतीय स्‍टार ने बड़े टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

T20 World Cup 2024: संदीप लामिछाने को वीजा ना मिलने पर क्‍या है नेपाल का अगला एक्‍शन? बोर्ड अध्‍यक्ष ने दी बड़ी अपडेट

KKR vs SRH Final : बिना खेले केकेआर की टीम बन सकती है आईपीएल चैंपियन, जानिए आईपीएल का ये नियम क्या कहता है ?