IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स छोड़ने पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- मैंने KKR को..

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स छोड़ने पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- मैंने KKR को..
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के लिए केकेआर के मेंटॉर हैं

Story Highlights:

IPL 2024: गौतम गंभीर ने दो बार केकेआर को चैंपियन बनाया

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन में मेंटॉर की भूमिका में दिखेंगे गंभीर

आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम के साथ एक नए अंदाज में दिखेंगे. अपनी कप्‍तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने के वाले गंभीर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन में इस टीम के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे. नवंबर 2023  में वो लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होकर केकेआर से जुड़े थे. अब केकेआर के एक कार्यक्रम में गंभीर ने इस टीम को छोड़ने को लेकर बयान दिया है. केकेआर के मेंटॉर गंभीर का कहना है कि उनका टारगेट टीम को मौजूदा स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाना है. 

केकेआर की टीम इस लीग के शुरुआती तीन सीजन नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी, जिसके बाद चौथे सीजन में गंभीर कप्‍तान बने. 2011 में टीम प्‍लेऑफ तो 2012 और 2014 में टीम चैंपियन बनी. 2014 के बाद 2021 में टीम फाइनल में पहुंची थी और उसके बाद एक बार फिर टीम लीग स्‍टेज में ही फंस रही है. गंभीर ने कहा- 

मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब भी मैं इस केकेआर को छोड़ूंगा, हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया, बल्कि केकेआर ने मुझे सफल बनाया. केकेआर ने मुझे एक लीडर बनाया.

 

 

ये भी पढ़ें:

PSL 2024: इमाद वसीम के दम पर इस्‍लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार चैंपियन, मोहम्‍मद रिजवान की मुल्‍तान सुल्‍तान को आखिरी गेंद पर मिली हार

PSL 2024 Final में इमाद वसीम ने 5 विकेट लेकर काटा गदर, फिर ड्रेसिंग रूम के भीतर सुलगाई सिगरेट, VIDEO में धुआं उड़ाते दिखे

बड़ी खबर: IPL 2024 से ठीक पहले BCCI का अहम फैसला, इन दो खिलाड़ियों को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट