IPL 2024: MI घर में पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची, टीम से अलग हार्दिक पंड्या खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से हुए रवाना, Video

IPL 2024: MI घर में पहला मैच खेलने मुंबई पहुंची, टीम से अलग हार्दिक पंड्या खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से हुए रवाना, Video
मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024: मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच एक अप्रैल को मुकाबला

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की टीम मुकाबले के मुंबई पहुंचीं

मुंबई इंडियंस की टीम घर में आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेलने के लिए मुंबई पहुंच गई है. मुंबई एक अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ वानखेड़े में इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलेगी. हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस का घर में ये इस सीजन का पहला मैच है. ऐसे में टीम की नजर पहली जीत पर भी है. इस अहम मुकाबले के लिए बीते दिन ही टीम हैदराबाद से मुंबई पहुंच गई. जहां टीम का जोरदार स्‍वागत हुआ. एयरपोर्ट पर मुंबई के फैंस की जबरदस्‍त भीड़ उमड़ गई. टीम एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुई.

 

हालांकि कप्‍तान हार्दिक पंड्या टीम के साथ होटल नहीं पहुंचे. वो टीम बस की बजाय दूसरी गाड़ी से खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट से रवाना हुए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जबरदस्‍त वायरल हो रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई के सफर की बात करें तो पंड्या अपनी कप्‍तानी का प्रभाव अभी तक नहीं छोड़ पाए है. गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए पंड्या को पांच बार टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह कप्‍तान बनाया गया था, मगर उनकी कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. 

 

 

 

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में सफर


मुंबई ने अपना पहला मैच गुजरात के हाथों अहमदाबाद में 6 रन से गंवाया था, जबकि दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 31 रन से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद में पंड्या की कप्‍तानी की जमकर आलोचना भी हुई थी. मुंबई इंडियंस शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद है. ऐसे में पंड्या की नजर घर में जबरदस्‍त कमबैक करने पर है. हालांकि राजस्‍थान रॉयल्‍स उसे कांटे की टक्‍कर देने के लिए तैयारी बैठी है. राजस्‍थान ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. 

 

ये भी पढे़ं;

RCB vs KKR, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्‍कर, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE streaming की पूरी डिटेल्‍स

IPL 2024: रियान पराग ने तीन दिन बाद बिस्‍तर से उठते ही मचाया कोहराम, DC के खिलाफ 84 रन ठोकने के बाद खुलासा, मैच के लिए RR स्‍टार को लेने पड़े पेनकिलर

IPL 2024, Orange Cap: रियान पराग ने ऑरेंज कैप की रेस में हेनरिक क्‍लासन को दी जबरदस्‍त टक्‍कर, RR vs DC के मैच के बाद विराट कोहली फिसले, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट