LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्‍यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'

LSG vs MI, IPL 2024:  'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्‍यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'
हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी की काफी आलोचना हो रही है

Highlights:

IPL 2024: हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे वरुण आरोन

IPL 2024: कहा- पंड्या बेजवह का दबाव ले रहे हैं

हार्दिक पंड्या की आईपीएल 2024 के आगाज से ही जमकर आलोचना हो रही है. पहले कप्‍तानी को लेकर, फिर खुद के प्रदर्शन को लेकर वो निशाने पर हैं. महंगी गेंदबाजी, बल्‍ले से ज्‍यादा रन नहीं और कप्‍तानी को लेकर स्‍टार ऑलराउंडर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. मुंबई की टीम 9 में से तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में 9वें स्‍थान पर है. 

 

आईपीएल में पंड्या के प्रदर्शन को देखते हुए तो कुछ दिग्‍गजों का मानना है कि उनका भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम में चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है. इसी बीच पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि पंड्या टी20 वर्ल्‍ड कप खेलेंगे. आरोन का मानना है कि पंड्या का मुंबई में लौटने का दांव उल्‍टा पड़ गया और उससे उन पर काफी दबाव आ गया, जिस वजह से आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ. आरोन ने कहा-

 

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्‍ड कप खेलेंगे. वो मैच विनर हैं. मैं जानता हूं कि वो अभी अपने बेस्‍ट फॉर्म में नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के खेमे में काफी शोर है. वो काफी दबाव ले रहे हैं. इससे मतलब नहीं है कि क्‍या हुआ, वो सोच रहे हैं...मैं गुजरात टाइटंस में ट्रॉफी जीत रहा था. मैं कप्‍तान था. हम रनर अप रहे. आखिर मैं यहां क्यों आया (हंसते हुए), क्‍योंकि ये काफी दबाव है और ये कहना चाहूंगा कि ये बेवजह का दबाव है, क्‍योंकि आप अच्‍छा कर रहे थे. आप गुजरात टाइटंस में अपनी लिगेसी स्थापित कर रहे थे, लेकिन फिर वो मुंबई इंडियंस में आ गए और मैं समझता हूं कि क्‍यों, क्‍योंकि वो मुंबई को प्‍यार करते हैं.

 

पंड्या पर से हटा दें दबाव

 

आरोन का मानना है कि अगर पंड्या पर से दबाव हटा दिया तो वो एक बार फिर चमकेंगे. उन्‍होंने आगे कहा- 

 

मुंबई ने पंड्या को शुरुआती मंच दिया और उसके जरिए ही उन्‍होंने वर्ल्‍ड क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन आपको ये देखना होगा कि उन्‍होंने टाइटंस में हकीकत में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. इसलिए मुझे लगता है कि एक बार आप उन्‍हें उस दबाव वाले स्थान से हटा दें, वो फिर चमकेंगे.

 

मुंबई ने हार्दिक पंड्या को ऑक्‍शन से पहले गुजरात टाइटंस से ट्रेड दिया था, जिसके बाद पंड्या ने सीजन से आगाज से पहले पांच बार के चैंपियन रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रूप में रिप्‍लेस किया था. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: संजू सैमसन- शुभमन गिल भारत की वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर? ध्रुव जुरेल और जितेश की लग सकती है लॉटरी

IPL 2024: श्रेयस अय्यर 15 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज को टीम मीटिंग में क्‍यों नहीं बुलाना चाहते? कोलकाता की जीत के बाद किया खुलासा, कहा- वो अभी भी...

T20 World Cup: इंग्लैंड टीम में आएगा भारत की नाक में दम करने वाला खिलाड़ी, 12 महीनों से बाहर चलने वाले दिग्गजों की होगी वापसी!