IPL 2024: ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़े इशान किशन, मैदान पर हुई कुश्ती, मुंबई इंडियंस ने दे डाली चेतावनी

IPL 2024: ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़े इशान किशन, मैदान पर हुई कुश्ती, मुंबई इंडियंस ने दे डाली चेतावनी
आपस में लड़ते टिम डेविड और इशान किशन (फोटो क्रेडिट- मुंबई इंडियंस एक्स)

Story Highlights:

Fight in Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है

Fight in Mumbai Indians: ट्रेनिंग सेशन के दौरान इशान किशन और टिम डेविड को एक दूसरे संग कुश्ती करते देखा गया

Fight in Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया. आईपीएल प्लेऑफ्स से बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई थी. हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाने का बाद भी टीम के साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ. टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर अच्छे नतीजे की उम्मीद की थी लेकिन टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि सोशल मीडिया पर फैंस खूब ट्रोल कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

कई रिपोर्ट्स सामने आईं जिसमें ये कहा गया कि मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम के भीतर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. रोहित और हार्दिक पंड्या के कैंप्स बन चुके हैं. वहीं ड्रेसिंग रूम के भीतर बेहद नाकारात्मक माहौल बन चुका है. बता दें कि आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह के अलावा एक भी सिंगल खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी लाइनअप फेल हो गई. बुमराह ने 20 विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या के भी खराब फैसले टीम पर भारी पड़े. न तो वो बल्लेबाजी में कर पाए और न ही गेंदबाजी में. मुंबई इंडियंस को लीग के अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है.

लड़ पड़े इशान और डेविड

 

क्या रोहित होंगे आईपीएल 2024 के बाद रिटायर?


कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के बाद या तो रिटायर हो जाएंगे या फिर फ्रेंचाइजी बदल लेंगे. हाल ही में कोलकाता के अभिषेक नायर के साथ बातचीत के दौरान हिटमैन का एक वीडियो वायरल हो गया था. जिसमें उन्होंने कई सारी बातें कहीं थीं. इसके बाद काफी विवाद भी हुआ जिसके बाद केकेआर ने ये वीडियो डिलीट कर दी. फ्रेंचाइजी को सीईओ को भी सफाई देनी पड़ी और कहना पड़ा कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने कोई ऐसी बात नहीं की जिससे विवाद होगा.

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024 से पहले गौतम गंभीर ने दी संजू सैमसन को चेतावनी, कहा- तुम नए नहीं हो, भारतीय टीम...

RCB vs CSK मुकाबले पर मौसम विभाग ने दी चिंताजनक अपडेट, मैच वाले दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए क्या है इसका मतलब

T20 WC 2024: इस एक शर्त पर पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जा सकते हैं हारिस रऊफ, आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेला एक भी मैच