कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में 33 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी पारी के दम पर कोलकाता ने दिल्ली पर सात विकेट से जीत दर्ज की. जितनी चर्चा सॉल्ट की पारी की हो रही है. उतनी ही चर्चा अक्षर पटेल की उस जादुई गेंद की भी हो रही है, जिस पर सॉल्ट बोल्ड हो गए. उनकी उस जादुई गेंद की तुलना दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी से होने लगी है.
अक्षर ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर फ्लैट आर्म बॉल पर सॉल्ट का शिकार किया. अच्छी लेंथ से तेजी से गेंद घुमने से सॉल्ट चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. अक्षर की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज स्पिनर्स की याद आ गई. उन्होंने अक्षर की गेंद की तारीफ करते हुए कहा-
ये भी पढ़ें
IPL 2024: एमएस धोनी की पत्नी की करोड़ों में है कमाई, जानिए साक्षी धोनी का पूरा बिजनेस