KKR vs SRH Final : आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला आज यानि 26 मई को चेन्नई के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयार कर ली है और केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस तरह धाकड़ फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI, SRH Playing XI) डालते हैं एक नजर :-
केकेआर नहीं करेगी कोई बदलाव
गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने पहले लीग स्टेज में टॉप किया और उसके बाद क्वालिफायर-1 में जगह बनाई. आईपीएल 2024 सीजन के पहले प्लेऑफ में केकेआर ने हैदराबाद को आसानी से हराकर फाइनल में सबसे पहले जगह बना डाली थी. जिसके बाद केकेआर की टीम ने चेन्नई में जमकर अभ्यास किया लेकिन वह अपनी विनिंग प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी और पिछले मैच की टीम के साथ जा सकती है.
हैदराबाद के लिए एक खिलाड़ी की फॉर्म बनी चिंता
वहीं हैदराबाद टीम की बात करें तो उसने केकेआर से क्वालीफायर-1 में हारने के बाद राजस्थान के सामने एडन मार्करम को जगह दी थी. लेकिन मार्करम बड़े मैच में मौका मिलने का कोई फायदा नहीं उठा सके और वह सिर्फ एक रन ही बना सके थे. ऐसे में मार्करम की जगह को लेकर असमंजस जरूर होगा लेकिन शायद कप्तान पैट कमिंस उन्हें फाइनल मुकाबले में एक और मौका देना चाहेंगे. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर शाहबाज अहमद का चुनाव कर सकते हैं. जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने में माहिर हैं.
SRH की संभावित Playing XI :- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
ये भी पढ़ें :-