दुबई में 19 दिसंबर को होगा IPL ऑक्शन 2024, BCCI ने VIDEO के जरिए किया कंफर्म, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

दुबई में 19 दिसंबर को होगा IPL ऑक्शन 2024, BCCI ने VIDEO के जरिए किया कंफर्म, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
आईपीएल नीलामी पर हर फ्रेंचाइजी की है नजर

Highlights:

आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में

बीसीआई ने वीडियो के जरिए किया कंफर्म

1166 खिलाड़ियों ने किया है रजिस्टर

इंडियन प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन 2024 (IPL Mini Auction 2024) सीजन इस बार दुबई में होने जा रहा है. 19 दिसंबर को इसका आयोजन होना है. बीसीसीआई ने भी अब इसकी पुष्टि कर दी है. पहली बार ऐसा हो रहा है जब आईपीएल ऑक्शन का आयोजन विदेश में होगा. कुल 1166 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है. ये सबकुछ अगले साल यानी की 2024 नीलामी के लिए है. बता दें कि इस दौरान सभी फ्रेंचाइजियों के लिए कुल 77 स्लॉट्स हैं जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. 10 टीमें मिलकर कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च करेंगी.

 

 


वर्ल्ड कप 2023 विजेता टीम के खिलाड़ी भी रहेंगे शामिल

 

वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ट्रेविस हेड, कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क इस नीलामी का हिस्सा बनेंगे. तीनों की बेस कीमत 2 करोड़ रुपए है जबकि न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र 50 लाख की बेस कीमत पर उपलब्ध होंगे. रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है और 10 मैचों में 5 विकेट के साथ कुल 543 रन बनाए हैं.

 

आईपीएल की कमिटी ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली है जो आने वाले समय में नीलामी 2024 में हिस्सा लेंगे. बता दें कि फ्रेंचाइजियों के लिए रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर थी. ट्रेडिंग विंडो में ऐतिहासिक ट्रांसफर देखने को मिले जिसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान रह चुके हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं 17.50 करोड़ रुपए में कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल किया गया इस दौरान कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था.

 

हार्दिक पंड्या के ट्रेड के बाद गुजरात के पास नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे हैं. टीम के पास 38.15 करोड़ रुपए हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास 31.4 करोड़ और 28.95 करोड़ रुपए है.

 

किसे फ्रेंचाइजी के पास कितने पैसे

 

सीएसके 31.40 करोड़ रुपए 
दिल्ली 28.95 करोड़ रुपए 
गुजरात 38.15 करोड़ रुपए 
केकेआर 32.70 करोड़ रुपए 
लखनऊ 13.15 करोड़ रुपए 
मुंबई 17.75 करोड़ रुपए 
पंजाब 29.10 करोड़ रुपए 
आरसीबी 23.25 करोड़ रुपए 
राजस्थान 14.50 करोड़ रुपए 
हैदराबाद 34.00 करोड़ रुपए

 

ये भी पढ़ें:

'रणजी में 50 के करीब उसकी औसत है, सेलेक्टर्स ने कुछ तो देखा होगा,' साउथ अफ्रीकी दौरे पर चुने गए खिलाड़ी पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान

IND vs AUS: आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया फिर उतर सकती है नए एक्सपेरिमेंट के साथ, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

कोहली भाई...IPL में नवीन उल हक से भिड़ंत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली को भेजा था ये मैसेज