MS Dhoni IPL Records: 2 टीम और 5 खिताब, IPL में एमएस धोनी के नाम दर्ज है 11 बेजोड़ रिकॉर्ड

MS Dhoni IPL Records: 2 टीम और 5 खिताब, IPL में एमएस धोनी के नाम दर्ज है 11 बेजोड़ रिकॉर्ड
एमएस धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए 14 सीजन खेल चुके हैं.

Highlights:

MS Dhoni IPL Records: एमएस धोनी आईपीएल में दो टीमों की तरफ से खेले

MS Dhoni IPL Records: धोनी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 5 बार चैंपियन बनाया

MS Dhoni IPL Records: एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के 17वें सीजन में एक बार फिर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की अगुआई करने के लिए तैयार हैं. उनकी टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 22 मार्च को सीजन का ओपनिंग मैच खेलेगी. 42 की उम्र में धोनी सीएसके को छठी बार चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. इस सीजन को उनका आखिरी आईपीएल भी माना जा रहा है. 

 

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्‍तान धोनी यानी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स है. उन्‍होंने सीएसके को 5 बार खिताब दिलाया है.  धोनी के नाम आईपीएल के कई बेजोड़ रिकॉर्ड है, जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आ आता है. यहां जानें आईपीएल से जुड़ी धोनी की हर एक डिटेल

 

दो टीमों के लिए खेले धोनी 


चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने लीग के पहले सीजन के लिए धोनी को अपने साथ जोड़ा था और तब से चेन्‍नई को धोनी का दूसरा घर माना जाने लगा. वो शुरुआती सीजन से सीएसके के साथ हैं, मगर आईपीएल के दो सीजन उन्‍हें दूसरी टीम से भी खेलना पड़ा. धोनी आईपीएल में चेन्‍नई के अलावा राइजिंग पुणे  सुपर जायंट्स की तरफ से भी खेले. 

 

दरअसल स्‍पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ साथ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को भी दो साल के लिए बैन कर दिया गया था. जिसके बाद दो सीजन के लिए लीग में दो नई फ्रेंचाइजी पुणे और गुजरात लायंस की एंट्री हुई.  2016 में वो पुणे के लिए खेले. इस टीम के लिए दो सीजन में उन्‍होंने 30 मैचों में 574 रन बनाए थे. 2018 में चेन्‍नई की वापसी के साथ ही धोनी की भी घर वापसी हुई और उन्‍होंने कमबैक सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था.

 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन

 

विजेता2010, 2011, 2018, 2021, 2023
उपविजेता2008, 2012, 2013, 2015, 2019

धोनी के नाम आईपीएल के बड़े रिकॉर्ड

 

  • आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा 209 छक्‍के लगाए.

 

  • सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा 220 आईपीएल मैच खेले. 

 

  • बतौर कप्‍तान सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा 5 आईपीएल खिताब जीते.

 

  • सीएसके के लिए बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा 212 आईपीएल मैच खेले.

 

  • आईपीएल में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा 218 छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है.

 

  • धोनी ने बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा 12 आईपीएल प्‍लेऑफ खेले.

 

  • चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा 50 या उससे ज्‍यादा की पारी धोनी ने खेली. उन्‍होंने 22 बार ऐसा किया.

 

  • सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने 316 चौके चेन्‍नई के लिए लगाए.

 

  • आईपीएल में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्‍तान है. उनके नाम 4660 रन है.

 

  • बतौर कप्‍तान संयुक्‍त सबसे ज्‍यादा 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है.

 

  • आईपीएल में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा  226 मैच खेलने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है; 
     

ये भी पढ़ें-

IPL Most Expensive Player 2024: आईपीएल के इस सीजन खेलने वाले 5 सबसे महंगे प्‍लेयर्स, लिस्‍ट में तीन ऑस्‍ट्रेलियाई तो एक भारतीय खिलाड़ी शामिल, यहां देखें नाम और कीमत

IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत

Rishabh Pant: ऋषभ पंत का फिट साबित होने के बाद पहला रिएक्‍शन, बताया- BCCI ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलने क्‍यों नहीं दी?