Rishabh Pant, IPL 2024: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करीब 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. बीते दिन बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. बोर्ड के इस ऐलान का पंत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बोर्ड का ये ऐलान पंत के लिए अद्भुत फीलिंग है. उनका कहना है कि वो इस पल का कब से इंतजार कर रहे थे. वो अब सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं.
टेस्ट सीरीज क्यों नहीं खेल पाए पंत?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पंत ने बताया कि वो फिट घोषित होने के इंतजार में बेचैन थे. वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले फिट होने की कोशिश कर रहे थे. बीसीसीआई और एनसीए बहुत मददगार थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने निजी तौर पर दिलचस्पी ली. वो उन्हें जल्दी लंबे फॉर्मेट में उतारना नहीं चाहते थे. वो धीरे धीरे उनका वर्कलोड बढ़ाना चाहते थे. पंत ने बताया कि उनकी रिकवरी का वो बेस्ट पार्ट था. उन्होंने पंत को टी20 से शुरू करने की सलाह दी और उसके बाद वर्कलोड लोड बढ़ाएंगे.
वर्ल्ड कप का मौका गंवाना निराशजनक
पंत घर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा ना बन पाने से निराश थे. उन्होंने एनसीए टीम से वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा भी की थी. सभी ने 200 प्रतिशत कोशिश भी की, मगर उनका घुटना उस वक्त दबाव नहीं झेल पा रहा था. जिसके बाद पंत ने खुद पर और काम किया.
IPL 2024: 6 टीमों के 8 खिलाड़ियों पर उठापटक, कहीं खिलाड़ी चोटिल तो कहीं वर्कलोड की दिक्कत