IPL 2024 Opening Ceremony : वंदे मातरम से लेकर जय हो तक...,आईपीएल 2024 सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर, सोनू निगम व एआर रहमान ने बांधा समां, देखें Video

IPL 2024 Opening Ceremony : वंदे मातरम से लेकर जय हो तक...,आईपीएल 2024 सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर, सोनू निगम व एआर रहमान ने बांधा समां, देखें Video
IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस के दौरान अक्षय कुमार

Highlights:

IPL 2024 Opening Ceremony : आईपीएल 2024 सीजन का हुआ रंगारंग आगाज

IPL 2024 Opening Ceremony : अक्षय कुमार और एआर रहमान ने बांधा समां

IPL 2024 Opening Ceremony : आईपीएल 2024 सीजन का चेन्नई के चेपॉक मैदान में धमाकेदार आगाज हुआ है. आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी में अक्षर कुमार और टाइगर श्रॉफ ने जहां अपने डांस से मैदान में मौजूद फैंस का जहां दिल जीता. वहीं इसके बाद एआर रहमान, मोहित चौहान और सोनू निगम ने वन्दे मातरम् से लेकर जय हो जैसे गानों से शाम को समां बांध दिया. इसके बाद सभी लोगों को मैदान में बुलाकर उन्हें समानित किया गया और फिर चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आगाज हुआ.

 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने किया धमाकेदार आगाज 


आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर ने मैदान के चारो ओर बाइक से राउंड लगाकर फैंस में जोश भरा. इसके बाद अक्षय व टाइगर ने जय, जय शिव शंकर, मैं तेरा हीरो और हरे राम हरे कृष्णा जैसे गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. जिसका वीडियो आईपीएल ने पोस्ट भी किया है.  

 

 

 


आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार और टाइगर की परफॉर्मेंस के अलावा कंप्यूटर जेनरेटेड इन्फोर्मेशन (Augmented Reality  टेक्नोलॉजी) के चलते से पहले आईपीएल की ट्रॉफी, चंद्रयान, योग और फिर इंडिया गेट के द्रश्य को दर्शाया गया, जिससे मैदान का नजारा देखते ही बन रहा था.

 

 

सिंगर्स ने बांधा समां 


इसके बाद सोनू निगम ने गाने गाकर समां बांधा और वन्दे मातरम से आगाज किया जबकि उनके साथ एआर रहमान ने भी अपनी गायिकी से सभी का दिल जीता. इन दोनों के अलावा मोहित चौहान ने मसकली गाने से फैंस को झुमा डाला. जबकि फिर छैया, छैया से लेकर जय हो तक एक से बढ़कर एक बिंदास गाने तीनों सिंगर्स ने गाकर फैंस का पैसा वसूल कर डाला. 

 

 

बीसीसीआई अध्यक्ष भी आए नजर

 

ओपनिंग सेरेमनी के अंत में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल सहित सभी कलाकारों को मंच में बुलाकर उनका सम्मान भी किया गया. इसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी और चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे. ओपनिंग सेरमनी के बाद अब आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 : गुजरात टाइटंस से बाहर हुआ सुपर बाइक से टकराने वाला नया 'धोनी', गिल की टीम में हुआ ये फेरबदल

MS Dhoni: IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी लेना चाहते थे ऋतुराज गायकवाड़ लेकिन...रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

IPL 2024, CSK vs RCB Preview:चेन्‍नई सुपर किंग्‍स करेगी अपने नए दौर की शुरुआत, 16 साल का इंतजार खत्‍म करने पर बेंगलुरु की नजर