आईपीएल 2024 का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है. 21 मई से प्लेऑफ शुरू होंगे. 70 मैचों में जोर आजमाइश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. बाकी की सात टीम लीग से बाहर हो गई है, जिसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में कोहली की चुनौती भी कम हो गई है. कोहली ऑरेंज कैप होल्डर हैं. उन्हें जिन प्लेयर्स से सबसे ज्यादा चुनौती मिल रही थी, उनकी टीम आईपीएल से बाहर हो गई है. अब सबकी नजरें इस पर भी है कि क्या विराट कोहली अपने 2016 के कीर्तिमान को तोड़ पाएंगे. कोहली के नाम किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.
973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली?
विराट कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर चल हैं और उनकी टीम आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह भी बना ली है. कोहली ने आईपीएल 2024 में अबतक 14 मैचों में 155 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 708 रन जड़े हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले. कोहली की टीम आरसीबी जब ज्यादा से ज्यादा 3 मैच खेल सकती है, ऐसे में उनके पास 2016 में बनाए 973 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है. कोहली को 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 265 रनों की दरकरार है. कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी नजरें इस रिकॉर्ड पर जरुर टिकी होंगी.
ट्रेविस हेड बन सकते हैं बादशाह
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला इस सीजन में आग उगल रहा है. हेड ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं और 201 की लाजवाब स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में वो फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. हैदराबाद भी ज्यादा से ज्यादा 3 मैच और खेल सकती है. ऐसे में हेड के पास कोहली से आगे निकलने का मौका है. ट्रेविस हेड कोहली से अभी 175 रन पीछे है. अगर कोहली की टीम ऐलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाती है तो हेड कोहली से ऑरेंज कैप छीन भी सकते हैं.
5 में से 2 खिलाड़ी रेस से बाहर
लीग स्टेज में ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में जो प्लेयर्स शामिल थे, उनमें से 2 खिलाड़ियों का सफर समाप्त हो गया है. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन का नाम शामिल है. ऋतुराज ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है. वो लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर हैं. साई सुदर्शन ने भी 12 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए. सुदर्शन ने भी सीजन के दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: एमएस धोनी के रिटायरमेंट का कब होगा ऐलान? CSK के सीईओ ने आखिरकार खुद कर दिया खुलासा