IPL Playoffs Scenario : 5 मैच और 4 दिन...IPL प्लेऑफ के लिए बेताब RCB और CSK, जानें धोनी-कोहली दोनों कैसे बना सकते हैं जगह?

IPL Playoffs Scenario : 5 मैच और 4 दिन...IPL प्लेऑफ के लिए बेताब RCB और CSK, जानें धोनी-कोहली दोनों कैसे बना सकते हैं जगह?
आईपीएल 2024 के एक मैच के दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

IPL Playoffs Scenario : RCB और CSK के प्लेऑफ में जाने का समीकरण

IPL Playoffs Scenario : RCB और CSK के लिए गले की फांस बनी हैदराबाद

IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज के सामप्त होने में जहां चार दिन बाकी है. वहीं सिर्फ पांच मैच ही रह गए हैं. इसके प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने जहां जगह बना ली है. वहीं अन्य दो स्पॉट के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच जंग जारी है. ऐसे में 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच जहां नॉकआउट मुकाबला माना जा रहा है. वहीं ऐसे समीकरण भी सामने आए हैं कि महेंद्र सिंह धोनी वाली सीएसके और विराट कोहली वाली आरसीबी दोनों टीमें जगह बना सकती है.

आरसीबी के लिए करो या मरो वाली स्थिति 


ऐसे में दिल्ली और लखनऊ के लगभग बाहर होने के बाद चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद का नाम आता है. आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसे हर हाल में 14 अंक हासिल करने होंगे और इसके लिए उसे सीएसके को 18 मई को हराना होगा. अब अगर आरसीबी की टीम चेन्नई को पछाड़ना चाहती है तो उसे सीएसके के खिलाफ आरसीबी को लगभग 18 रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी या फिर मैच को 18.1 ओवर में समाप्त करना होगा. जिससे वह नेट रनरेट के मामले में चेन्नई को पछाड़कर प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा ठोकेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli on Retirement : T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं जब जाऊंगा तो काफी समय तक...

T20 World Cup 2024 के लिए 5 महीनों में तैयार हुआ वानखेडे से बड़ा स्टेडियम, भारत एक वॉर्म अप समेत 4 मैच यहां खेलेगा

IPL Backstage : आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो गई सिर-फुटौव्वल, अपने ही बोर्ड से भिड़ गए खिलाड़ी