IPL 2024 Playoffs scenario : बारिश से डूबी दिल्ली और लखनऊ, अब RCB और CSK में एक टीम होगी बाहर, जानिए क्या है नया समीकरण?

IPL 2024 Playoffs scenario : बारिश से डूबी दिल्ली और लखनऊ, अब RCB और CSK में एक टीम होगी बाहर, जानिए क्या है नया समीकरण?
आईपीएल 2024 सीजन में सीएसके के खिलाफ शॉट खेलते विराट कोहली

Highlights:

IPL 2024 Playoffs scenario : हैदराबाद ने बनाई प्लेऑफ में जगह

IPL 2024 Playoffs scenario : अब सीएसके और आरसीबी का क्या होगा ?

IPL 2024 Playoffs scenario : आईपीएल 2024 सीजन का 66वां मैच जैसे ही बारिश की भेंट चढा. उसके साथ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. जबकि सनराइजर्स हैदरबाद ने जरूर एक अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर डाला. अब दो टीमों के लगभग बाहर होने से नए समीकरण सामने आए हैं. जिसमें विराट कोहली वाली आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में से कोई एक टीम ही आगे जा सकेगी.

 

लखनऊ और दिल्ली का कैसे काम हुआ तमाम ?


दरअसल, बारिश के चलते मैच रद्द होने से शुभमन गिल वाली गुजरात की टीम अपने आखिरी दोनों मुकाबले नहीं खेल सकी और इस सीजन 14 में से सिर्फ पांच जीत के साथ गिल वाली टीम 12 ही हासिल कर सकी और वह अभी आठवें स्थान पर काबिज है. जबकि गुजरात और हैदराबाद का मैच रद्द होने से 14 अंकों वाली दिल्ली कैपिटल्स -0.377 का खराब नेट रन रेट होने की वजह से जहां बाहर हो चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम को -0.787 नेट रन रेट बेहतर करने के लिए मुंबई के सामने करीब 400 रनों की जीत दर्ज करनी होगी. ये चीज टी20 क्रिकेट में असंभव है, इस लिहाज से दिल्ली और लखनऊ का काम तमाम हो चुका है.

 

CSK के पास टॉप-2 में जाने का मौका 


अब दिल्ली और लखनऊ के तकरीबन बाहर होने से आरसीबी और सीएसके के बीच 18 मई को होने वाला मुकाबला नॉकआउट बन गया है. इस मैच में चेन्नई की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में न सिर्फ जगह बनाएगी जबकि राजस्थान रॉयल्स से बेहतर रन रेट होने की वजह से उनकी टीम टॉप-2 में शामिल हो सकती है. लेकिन इसके लिए राजस्थान को अपना आखिरी मुकाबला केकेआर से हारना भी होगा. अगर ऐसा होता है तो फिर सीएसके और केकेआर के बीच क्वालीफायर-वन का मुकाबला खेला जाएगा. इसके साथ ही अगर आरसीबी की टीम चेन्नई को 18 रन के अंतर से हराकर उनसे बेहतर रन रेट हासिल करती है तो फिर वह चौथे स्थान पर कब्ज़ा करके प्लेऑफ में जगह बनाएगी. इसके लिए आरसीबी पीछे से लगातार 5 जीत दर्ज करके आ रही है और उसे चेन्नई का सामना भी अपने घरेलू मैदान में करना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs CSK : 'अगर आरसीबी जीती तो सबके लिए खतरे की घंटी...', बेंगलुरु और चेन्नई के मैच से पहले इरफ़ान पठान ने क्यों कहा ऐसा ?

T20 WC 2024 से पहले भारत खेलेगा सिर्फ एक अभ्यास मैच, पाकिस्तान- इंग्लैंड की नहीं होगी प्रैक्टिस, जानिए हर टीम का शेड्यूल

IPL में टीमों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के लिए अनिल कुंबले ने बताया मास्टर प्लान, कहा- ‘एक दो सीटें कम हो जाएंगी’