आईपीएल 2024 का लीग स्टेज खत्म हो गया है. 8 सप्ताह दो दिन तक चले लीग स्टेज में 10 टीमों के बीच 70 मैच खेले गए, जिसके बाद प्लेऑफ की चार टीमें तय हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची तो कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग का आखिरी मैच बारिश के कारण धुलने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही. जबकि हैदराबाद तीसरे स्थान पर रही. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में एंट्री की.
जानें किस लीग स्टेज में किस टीम का कैसा प्रदर्शन रहा
कोलकाता नाइट राइडर्स [KKR] : कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर रही. कोलकाता ने अपने 14 मैच में से 9 मैच जीते और 3 गंवाए. उसके 20 अंक है. कोलकाता के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे.
लखनऊ सुपर जायंट्स [LSG] : लखनऊ ने 14 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि सात गंवाए. 14 अंकोग के साथ वो पॉइंट्स टेबल में सातवें नबंर पर रही है.
गुजरात टाइंटस [GT] : अपने कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में उतरी गुजरात ने 14 में से पांच मुकाबले जीते और 7 मुकाबले गंवाए. कुल 12 अंको के साथ टीम आठवें नंबर पर रही. गुजरात के 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे.
पंजाब किंग्स [PKBS] : पंजाब किंग्स ने 14 मैचो में से 5 मैच अपने नाम किए और 9 मैच गंवाए. पंजाब अंक तालिका में इस बार 10 अंकों के साथ 9वें पायदान पर रही.
मुंबई इंडियस [MI] : पांच बार की चैंपियन हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियस ने अपने 14 लीग मैचों में से केवल 4 मैच जीते और 10 मैचो में करारी हार का सामना किया. मुंबई इस सीजन 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर रही.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: एमएस धोनी के रिटायरमेंट का कब होगा ऐलान? CSK के सीईओ ने आखिरकार खुद कर दिया खुलासा