दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 में पहली हार का स्वाद चखा दिया है. इसी के साथ चेन्नई की बादशाहत भी छिन गई है. दरअसल इस टक्कर से पहले तक एमएस धोनी से सजी चेन्नई सुपर किंग्स का पॉइंट टेबल में टॉप पर कब्जा बरकरार था. शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर चेन्नई पॉइंट टेबल में नंबर वन बनी हुई थी, मगर दिल्ली के हाथों 20 रन की हार के बाद वो नंबर वन से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गई है.
ऋषभ पंत की दिल्ली ने इस सीजन की पहली जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में भी लंबी छलांग लगा ली. दिल्ली की टीम 9वें स्थान से सीधे सातवें स्थान पर पहुंच गई है. बीते दिन गुजरात टाइटंस ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था. जिसके बाद पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. हार के बाद हैदराबाद की टीम चौथे से 5वें स्थान पर फिसल गई. जबकि गुजरात की टीम 8वें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गई है.