IPL 2024 Points Table: जीत की हैट्रिक से आरसीबी की उम्मीदें आसमान पर, गुजरात की हार से प्लेऑफ्स की रेस में आया ट्विस्ट

IPL 2024 Points Table: जीत की हैट्रिक से आरसीबी की उम्मीदें आसमान पर, गुजरात की हार से प्लेऑफ्स की रेस में आया ट्विस्ट
मैच के दौरान एक दूसरे को थम्ब्स अप करते विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी

Story Highlights:

RCB vs GT: आरसीबी ने 7वें स्थान पर लगाई छलांग

RCB vs GT: गुजरात टाइटंस नौवें पोजिशन पर खिसकी

आरसीबी ने 4 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 4 विकेटों से करारी शिकस्त देकर अपनी प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा है. अब आरसीबी के 11 मैचों में 4 जीत के 8 अंक हैं और अंकतालिका में वह 10वें स्थान से छलांग मारकर 7वें स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर गुजरात टाइंटस पाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गई है. गुजरात के पास 11 मैचों में 8 अंक हैं.

आरसीबी नेट रनरेट में पंजाब से आगे

 

गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने सिर्फ अपने खाते में 2 अंक जोड़े, बल्कि इसके साथ ही अपने नेट रनरेट में इजाफा भी किया है. मैच से पहले आरसीबी का नेट रनरेट (-)0.415 था, जो जीत के बाद (-)0.049 हो गया है. इसी के चलते अब बेंगलुरु रनरेट के मामले में पंजाब से आगे हो गई है.  

गुजरात के सामने मुसीबतों का पहाड़

 

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ 2 अंक गंवाए, बल्कि 38 गेंद शेष रहते मिली हार से उनका नेट रनरेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. गुजरात का नेट रन-रेट (-)1.320 है, जो इस सीजन में बाकियों के मुकाबले सबसे खराब है. टूर्नामेंट में आगे चलकर मामला रनरेट पर आकर फंस सकता है, जहां गुजरात के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 

रोचक हुई प्लेऑफ्स की रेस

 

आरसीबी ने अपने पिछले तीन मैचों को जीतकर प्लेऑफ्स की दौड़ में नया मोड़ ला दिया है. बेंगलुरु के 11 मैचों में 8 अंक हैं और अगर वो अपने बचे हुए तीनों मैचों को जीत लेती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे, तो वहीं गुजरात के पास भी 14 अंकों तक पहुंचने का मौका है, लेकिन उसे अपने रनरेट में खासा सुधार करना होगा. आरसीबी इस उम्मीद में होगी कि लखनऊ और हैदराबाद में से कोई एक टीम अपने बचे हुए 4 मैचों में से 1 से ज्यादा न जीते. दोनों के 10-10 मैचों में 12-12 अंक हैं. अगर ऐसा होता है तो पेंच 14 अंकों पर आकर फंसेगा. प्लेऑफ्स की रेस के लिहाज से 5 मई को होने वाले पंजाब और चेन्नई के बीच मैच और लखनऊ और केकेआर के मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं. अगर चेन्नई और लखनऊ अपने मुकाबले हार जाती हैं, तो यह रेस और दिलचस्प हो जाएगी.  
 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: 'शुभमन गिल को अभी काफी कुछ सीखना है', गुजरात के सबसे बड़े बल्लेबाज ने कप्तान पर उठाए सवाल, जानें मैच के बाद क्या कहा

RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में...

Virat Kohli Run out: विराट कोहली को हल्के में लेना शाहरुख खान को पड़ा भारी, सुपरमैन थ्रो देख कैमरन ग्रीन भी दिखाने लगे आंख, VIDEO