IPL 2024 Points Table:आईपीएल 2024 में पहली हार के बाद कोलकाता को कितना हुआ नुकसान, जीत के बाद किस पोजीशन पर पहुंची चेन्‍नई? यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

IPL 2024 Points Table:आईपीएल 2024 में पहली हार के बाद कोलकाता को कितना हुआ नुकसान, जीत के बाद किस पोजीशन पर पहुंची चेन्‍नई? यहां जानें पूरी डिटेल्‍स
कोलकाता के प्‍लेयर्स चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को जीत की बधाई देते हुए

Highlights:

IPL 2024 Points Table: कोलकाता को मिली सीजन की पहली हार

IPL 2024 Points Table: चेन्‍नई ने लगातार दो हार के बाद जीता पहला मैच

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई ने लगातार दो मुकाबले गंवाने के बाद जीत हासिल की. वहीं कोलकाता को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को पहली हार के बाद नुकसान हुआ है. इस हार से पॉइंट टेबल में उसकी पोजीशन पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा, मगर रन रेट पर फर्क जरूर पड़ा है. चेन्‍नई के हाथों हार के बाद कोलकाता की नेट रन रेट गिरकर +2.518 से 1.528 हो गई है. 


वहीं लगातार दो हार के बाद जीत हासिल करने वाली चेन्‍नई की पोजीशन में भी कोई बदलाव नहीं है और चौथे स्‍थान पर बरकरार है, मगर उसके रन रेट में सुधार हुआ है. चेन्‍नई का रन रेट 0.517 से 0.666 हो गया है. पॉइंट टेबल में टॉप पर राजस्‍थान रॉयल्‍स का कब्‍जा बरकरार है. अब एकमात्र राजस्‍थान ही ऐसी टीम है, जो अजेय है. वो अभी तक इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं हारी है. 

 

आईपीएल के 22वें मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रन का टारगेट दिया था, जिसे चेन्‍नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 
 

 आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में टीमों का हाल 

 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स4408+1.120
2कोलकाता नाइट राइडर्स43161.528
3लखनऊ सुपर जायंट्स43160.775
4चेन्‍नई सुपर किंग्‍स53260.666
5सनराइजर्स हैदराबाद4224+0.409
6पंजाब किंग्स4224-0.220
7गुजरात टाइटंस5234-0.797
8मुंबई इंडियंस4132-0.704
9रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5142-0.843
10दिल्ली कैपिटल्स5142-1.370

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने लाइव मैच में एमएस धोनी के फैंस को छेड़ा, फिर दो कदम चलकर उलटे पैर भागना पड़ा, देखें दिलचस्‍प Video

IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबसे सामने बंद किए अपने कान, देखें Video

CSK vs KKR : चेन्नई से हार का केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को नहीं कोई अफसोस, कहा - अच्छा हुआ कि शुरुआत में ही...