सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद पैट कमिंस की अब पर्पल कैप की रेस में एंट्री हो चुकी है. कमिंस ने टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री कर ली है. कमिंस चौथे पायदान पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए थे. वहीं रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन वो अभी भी लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर्पल कैप है.
पहले नंबर पर हैं चहल
युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था और फिलहाल ये गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आगे है. वहीं अगर एक और गेंदबाज की बात करें तो वो कगिसो रबाडा हैं. रबाडा भी पर्पल कैप की रेस में हैं और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए थे. वो छठे पायदान पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ही फिलहाल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में कौन कौन शामिल?
नंबर | खिलाड़ी | मैच | विकेट |
1 | युजवेंद्र चहल | 6 | 11 |
2 | जसप्रीत बुमराह | 6 | 10 |
3 | मुस्तफिजुर रहमान | 4 | 9 |
4 | पैट कमिंस | 6 | 9 |
5 | कगिसो रबाडा | 6 | 8 |
हर साल जब इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन आता है तो सबकी नजरें उन खिलाड़ियों पर होती हैं जो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं और पर्पल कैप हासिल करते हैं. ये खिलाड़ी अक्सर टी20 विश्व कप जैसे भविष्य के टूर्नामेंटों में अपनी नेशनल टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले सीजन में भी उनको फायदा मिलता है.
2023 सीजन में, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी. उनके बाद उनके साथी मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए. तीसरे नंबर पर जीटी के ही अफगानिस्तान के राशिद खान थे जिन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे और उनके पीछे मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला थे जिन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे. 14 मैचों में 21 विकेट के साथ राजस्थान के चहल टॉप 5 की सूची में शामिल थे.
ये भी पढ़ें: