वर्तमान में क्रिकेट में सबकुछ बदल चुका है. नए नियम आ चुके हैं. गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही है जबकि बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं. वहीं स्टेडियम्स भी काफी ज्यादा छोटे हो चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार को एक इवेंट में क्रिकेट मैदान को लेकर बड़ा बयान दिया. अश्विन ने आईपीएल टीमों के जरिए इस सीजन में बनाए गए 277 और 287 रन के स्कोर को लेकर भी बयान दिया.
स्टेडियम्स छोटे हो चुके हैं
राजस्थान रॉयल्स के एक इवेंट में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि पिछले समय में जो स्टेडियम्स बनते थे वो वर्तमान में नहीं हो सकते. वहीं पहले जो बल्ले इस्तेमाल होते थे वो गली क्रिकेट वाले होते थे. बाउंड्री अब 10 यार्ड्स कम हो चुकी है. वहीं एलईडी बोर्ड्स पर स्पॉन्सर के नाम होते थे. अश्विन ने साफ कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में एक तरफा मैच होने लगेंगे.
अश्विन ने बताया कि गेंदबाजों को मेंटल बूस्ट की जरूरत है. आपको इसका जवाब निकालना होगा. एक अच्छे गेंदबाज को अपनी बॉलिंग में अलग अलग बदलाव करने होंगे. गेम जैसे जैसे बदल रहा है आपको भी बदलना होगा. आपके पास खुद को अलग करने का एक साफ विडों है.
अश्विन ने कहा कि जब हम जयपुर स्टेडियम में गए तो वो मैदान काफी बड़ा है. जब हमने वो स्टेडियम देखा तो ध्रुव जुरेल ने कहा कि भैया ये तो काफी बड़ा है. मैंने उससे कहा कि कहीं तो ऐसा होना चाहिए. एक समय मुझे लगा कि बाउंड्री तक जाने के लिए साइकिल की जरूरत पड़ेगी. फिर मैं जब अगले स्टेडियम में गया तो मुझे लगा कि मैं यहां च्युइंग गम फेंकूंगा तो वो बाउंड्री पार कर देगी. अंत में टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने इवेंट के खत्म होने के दौरान कहा कि आज कल के जो गेंदबाज हैं अगर वो अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वो खूब सारे पैसे कमा सकते हैं. बैटिंग तो बदल चुकी है लेकिन बॉलिंग को भी बदलना होगा.
ये भी पढ़ें:
MI vs KKR: गौतम गंभीर को आया रिंकू सिंह पर गुस्सा, डगआउट में हुआ चेहरा लाल, जानें पूरा मामला, VIDEO