IPL 2024: RCB vs DC मैच पर मंडराया खतरा, डु प्‍लेसी और पंत में से किसकी टीम को हो सकता है सबसे ज्‍यादा नुकसान? यहां जानें पूरा गणित

IPL 2024: RCB vs DC मैच पर मंडराया खतरा, डु प्‍लेसी और पंत में से किसकी टीम को हो सकता है सबसे ज्‍यादा नुकसान? यहां जानें पूरा गणित
विराट कोहली बाएं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी (दाएं)

Story Highlights:

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला

Bengaluru weather: बेंगलुरु में भारी बारिश का पूर्वानुमान

फाफ डु प्‍लेसी, विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स से टकराएगी. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. आज दोनों में से जो भी टीम हारेगी, उसका आईपीएल के इस सीजन में लगभग सफर खत्‍म हो जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीम आज के मुकाबले में पूरी जान लगाने वाली है, मगर इस मुकाबले में खतरा मंडरा रहा है. इस अहम मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. खराब मौसम और बारिश के कारण अगर मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों को बड़ा नुकसान होगा. दोनों की प्‍लेऑफ उम्‍मीद का बड़ा झटका लगेगा.

मौसम विभाग ने बेंगलुरु में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दोपहर से आधी रात के बीच भारी बारिश और आंधी तूफान की आशंका है. weather.com के अनुसार रविवार को 60 फीसदी बारिश की आशंका है. अगर बारिश मुकाबले में खलल डालती है तो मुकाबले में ओवर्स की कटौती हो सकती है, लेकिन यदि मुकाबला धुल जाता है तो दोनों टीमों को बराबर एक- एक पॉइंट मिलेंगे. 

आरसीबी के लिए बुरी खबर

ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये बुरी खबर है. आरसीबी के लिए तो ये और बुरी खबर है, क्‍योंकि एक पॉइंट के साथ उसके 11 अंक होंगे और ज्‍यादा से ज्‍यादा वो 13 अंक तक ही पहुंच सकती है. ऐसे में उसका बाहर होना तय है, क्‍योंकि कोलकाता ने पहले ही क्‍वालिफाई कर लिया है और राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी उससे काफी ज्‍यादा अंक है और दिल्‍ली के तो आज के मुकाबले में ही 13 अंक हो जाएंगे. ऐसे में आरसीबी की पूरी उम्मीद बारिश के साथ धुल जाएगी. आरसीबी की टीम इस वक्‍त सातवें स्‍थान पर है.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोड, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप. मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्‍युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर, इस मैच में निलंबित), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'शाहरुख, सलमान और आमिर को साइन करने से फिल्‍म हिट नहीं होती', MI के प्रदर्शन पर भड़के सहवाग, पंड्या को भी सुनाया, कहा- शुरुआत में जीत जाते तो रायता नहीं फैलता

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पूरी रात नहीं सो पाए थे नीतीश राणा, डेढ़ महीने बाद वापसी करने के बाद बोले- बहुत टेंशन में था, अकेले बैठता तो...

हार्दिक पंड्या की MI में तोड़फोड़ मचाने के बाद KKR के गेंदबाज का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बहुत सावधानी से बनाई गई प्लानिंग सफल हुई