चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से पहले मंगलवार को अपनी टीम में शामिल होने के लिए चेन्नई पहुंचे. डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने ट्विटर पर धोनी की तस्वीर डाली. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बेहद ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. धोनी ने पिछले सीजन में फाइनल में गुजरात टाइटंस पर पांच विकेट की रोमांचक जीत के साथ सीएसके को रिकॉर्ड तोड़ पांचवें खिताब तक पहुंचाया था. 'कैप्टन कूल' खिताबी मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हो गए थे, लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ऐतिहासिक जीत के बाद, धोनी ने टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को अपनी गोदी में उठा लिया था.
चोट से परेशान थे धोनी
बता दें कि 42 साल के धोनी पूरे 2023 सीजन में घुटने की चोट से जूझते रहे और जब भी उन्होंने मैदान पर कदम रखा तो गेंदबाजों ने हर बार उनका स्वागत यॉर्कर से किया. उन्होंने पिछले सीजन की 12 पारी में 104 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 182.46 की थी. अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईपीएल 2023 सीएसके के साथ धोनी का आखिरी सीजन होगा लेकिन फाइनल जीतने के बाद धोनी ने फैंस को कहा कि वो साल 2024 में फिर लौटेंगे. धोनी ने इस दौरान अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया था.
इस दिन जुड़ेंगे टीम के साथ
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत शनिवार से कर सकती है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पहला बैच अभ्यास के लिए पहुंचेगा. इसमें दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी और बाकी के खिलाड़ी शामिल होंगे. चेन्नई की टीम को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 22 मार्च को शुरू करना है.
चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 22 मार्च | चेन्नई | शाम 7:30 बजे IST |
गुजरात टाइटंस | 26 मार्च | चेन्नई | शाम 7:30 बजे IST |
दिल्ली कैपिटल्स | 31 मार्च | विशाखापत्तनम | शाम 7:30 बजे IST |
सनराइजर्स हैदराबाद | 5 अप्रैल | हैदराबाद | शाम 7:30 बजे IST |
ये भी पढ़ें: