लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करो या मरो मुकाबला गंवा दिया है. इस हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच फिर से मैदान पर बातचीत हुई. जिसकी फोटो काफी वायरल हो रही है, मगर इस बार गोयनका टीम की हार के बावजूद काफी शांत नजर आए. जबकि पिछली बार वो हार के बाद बीच मैदान पर कप्तान पर भड़क गए थे. उन्होंने सरेआम राहुल को डांट दिया था, मगर इस बार राहुल की खराब प्रदर्शन के बावजूद गोयनका उनसे कैजुअली बातचीत करते हुए नजर आए.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला नहीं चल पाया था. वो तीन गेंदों पर महज पांच रन ही बना पाए थे. जिस वजह से लखनऊ दिल्ली के दिए 209 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और 19 रन से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के बाद लखनऊ की टीम लीग से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. उसकी प्लेऑफ की उम्मीद ना के बराबर है. इस बड़े झटके के बावजूद गोयनका आपे से बाहर नहीं हुए. इस बार तो वो तसल्ली से दिल्ली के खिलाफ लखनऊ को मिली हार पर राहुल की बात सुनते हुए नजर आए.
सरेआम राहुल की लगाई थी डांट
संजीव गोयनका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को मिली 10 विकेट से हार के बाद राहुल पर भड़क गए थे और उन्हें मैदान पर काफी सुना दिया था, जो कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद तो गोयनका को लोगों की काफी नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं दिग्गज प्लेयर्स ने भी गोयनका के व्यवहार की आलोचना की थी. बवाल मचने के बाद गोयनका ने अपने घर में राहुल की खातिरदारी की. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने राहुल के लिए प्राइवेट डिनर पार्टी होस्ट की थी, जिसमें वो लखनऊ के कप्तान को गले लगाते हुए दिखे.
DC vs LSG मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 208 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 58 रन अभिषेक पोरेल ने बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. वहीं लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ही अकेले संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने 27 गेंदों में 61 रन बनाए. जबकि अरशद खान ने 33 गेंदों में नॉटआउट 58 रन ठोके, मगर वो इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ये भी पढ़ें-