इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में जब सरफराज खान का डेब्यू हुआ था तो इस दौरान उनके पिता भी मैदान पर मौजूद थे. सरफराज के पिता अपने बेटे को कैप मिलता देख भावुक हो गए जिसके बाद बेटे ने उन्हें गले लगा लिया था. राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में दो अर्धशतक ठोकने वाले सरफराज खान पिछले टेस्ट में फेल रहे थे. लेकिन इन सबके बीच अब उनके पिता पिता ने अब एक वीडियो जारी कर एक अहम जानकारी दी है. सरफराज खान के पिता से जुड़ा ये मामला पैसों का है और उन्होंने युवा क्रिकेटरों को चेतावनी दी है.
पिता ने वीडियो जारी कर की गुजारिश
नौशाद ने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया और इस वीडियो में उन्होंने युवा क्रिकेटरों से अपील कर कहा कि वो इस स्कैम में न फंसे. सरफराज के पिता ने वीडियो जारी कर कहा कि गुड मार्निंग दोस्तों. एक बार फिर मैं आपके सामने हूं क्योंकि मेरे नाम से कुछ लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बना लिया है और ये लोग युवा बच्चों से पैसे मांग कर रहे हैं. इन युवाओं को ये कहकर फंसाया जा रहा है कि मैं इनका चयन आईपीएल और नेट गेंदबाज के तौर पर करवा दूंगा. ऐसे में मेरी आप सबसे गुजारिश है कि इस तरह के किसी भी चक्कर में न पड़े और अपनी मेहनत करते रहें. मैं फिलहाल किसी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ा हूं और किसी को कोचिंग नहीं दे रहा हूं.
दोनों बेटे कर रहे हैं कमाल
बता दें कि नौशाद खान के दोनों बेटे यानी की मुशीर खान और सरफराज खान कमाल कर रहे हैं. मुशीर खान ने हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कमाल किया और जरूरी रन बनाए. वहीं सरफराज खान ने भी टीम इंडिया में एंट्री कर ली है. हालांकि सरफराज को अभी खुद को काफी साबित करना है. धर्मशाला के मैदान पर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट के लिए पहुंच चुकी है. ऐसे में देखना होगा कि सरफराज का प्रदर्शन इस टेस्ट में कैसा रहता है.
बता दें कि सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में इस साल के लिए हुई नीलामी में सरफराज को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. आईपीएल 2022 में सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन ये बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा था. सरफराज ने 10 मैचों में सिर्फ 144 रन ही बनाए थे. सरफराज खान साल 2015 से आईपीएल का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें:
PSL 2024: कॉलिन मुनरो जिस कैच को लेने में रहे असफल, उसे बॉल बॉय ने लपका, फिर कीवी खिलाड़ी ने...VIDEO