IPL 2024 Schedule Announced : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

IPL 2024 Schedule Announced : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल
आईपीएल में एक मैच के दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 का शेड्यूल आया सामने

IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 में जानें किसके बीच होगा पहला मैच ?

IPL 2024 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है और अब इसका शेड्यूल सामने आ गया है. आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) से होगा. इसके साथ ही आईपीएल 2024 के पहले 17 दिनों के शेड्यूल का ऐलान हुआ है. भारत में इसी साल होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का पूरा शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है. चुनाव के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई आगे के मैचों का शेड्यूल जारी करेगी. यही कारण है कि फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा. इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आई है. हालांकि स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है. 


एक साल बाद क्रिकेट के मैदान में वापस नजर आएंगे धोनी 


आईपीएल 2024 सीजन के आगाज में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से चेन्नई के चेपॉक मैदान में होगा. इस मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि धोनी एक साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे.  जबकि दूसरी बार हाल ही में पिता बनने के बाद विराट कोहली भी मैदान में खेलते नजर आएंगे. वह इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. अब सभी फैंस को आईपीएल 2024 के धमाकेदार आगाज के पहले मैच में ही कोहली और धोनी एक-दूसरे के सामने नजर आएंगे. इसके बाद 23 मार्च को डबल हेडर होगा. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैच अरुण जेटली स्टेडियम के तैयार नहीं होने के कारण शुरुआत में विशाखापत्तनम के मैदान के खेले जाएंगे. वहीं इन दो सप्ताह के दौरान 10 शहरों में कुल 21 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम कम से कम तीन मैच और अधिकतम पांच मैच खेलेगी.

 

 

आईपीएल 2024 का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) :-   

 

तारीखमैच वेन्यू
22 मार्चCSK vs RCBचेन्नई
23 मार्चPBKS vs DCमोहाली
23 मार्चKKR vs SRH कोलकाता
24 मार्चRR vs LSGजयपुर
24 मार्चGT vs MIअहमदाबाद
25 मार्चRCB  vs PBKSबेंगलुरु
26 मार्च CSK vs GTचेन्नई
27 मार्चSRH vs MIहैदराबाद
28 मार्च RR vs DC जयपुर

 

तारीख मैचवेन्यू
29 मार्च RCB vs KKRबेंगलुरु
30 मार्च LSG vs PBKSलखनऊ
31 मार्चGT vs SRHअहमदाबाद
31 मार्चDC vs CSK वाइजेग
1 अप्रैलMI vs RRमुंबई
2 अप्रैलRCB vs LSGबेंगलुरु
3 अप्रैलDC vs KKRवाइजेग
4 अप्रैलGT vs PBKSअहमदाबाद
5 अप्रैलSRH vs CSKहैदराबाद
6 अप्रैलRR vs RCBजयपुर
7 अप्रैलMI vs DCमुंबई
7 अप्रैलLSG vs GTलखनऊ

 

 

ये भी पढ़ें :- 
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग से 2 भारतीय समेत 5 खिलाड़ी बाहर, कैंसर तो कोई नेशनल ड्यूटी के कारण हटीं, देखें पूरी लिस्‍ट

Ranchi Test की पिच ने बेन स्टोक्स के उड़ाए होश, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले बोले- जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा
WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग की इनामी राशि से लेकर किस देश के हैं सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर्स, यहां पढ़ें वो हर एक बात, जो आप जानना चाहते हैं