लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिवम दुबे ने कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी के दम पर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. शिवम दुबे ने मैच के बाद अहम खुलासा किया और बताया कि चेन्नई के मैदान पर वो क्यों इतना आक्रामक खेलते हैं. इस बल्लेबाज ने अपने गगनचुंबी छक्कों से लखनऊ के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. दुबे उस दौरान क्रीज पर आए जब ऋतुराज गायकवाड़ को दूसरे छोर से सपोर्ट चाहिए था.
दुबे ने आते ही हमला बोलना शुरू कर दिया और सिर्फ 27 गेंदों में 66 रन बनाकर सीएसके को बेहतरीन फिनिश दी. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने वाले पहले चेन्नई कप्तान बने. दुबे ने 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. इसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई ने 20 ओवरों में 210 रन ठोके.
अपनी पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए, दुबे ने कहा कि फैंस का समर्थन अद्भुत था और टीम को चेन्नई में खेलना काफी पसंद है. हम लगभग हर मैदान को अपना होम ग्राउंड समझते हैं. लेकिन यहां का अलग ही अनुभव है. दुबे ने कहा कि हमारा सपोर्ट स्टाफ कमाल है और फैंस की तो बात ही अलग है. हमें चेन्नई में खेलना काफी पसंद है. और यही कारण है कि मैं यहां और ज्यादा आक्रामक खेलता हूं.
मैच की बात करें तो लखनऊ ने ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था. चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को जल्दी खो दिया. इसके बाद डेरिल मिचेल जिन्होंने रचिन रवींद्र को रिप्लेस किया था वो भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम ने 50 रन के भीतर ही दो अहम विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी संभाली और स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि जडेजा भी चलते बने जिसके बाद गायकवाड़ और दुबे ने कमाल दिखा दिया.
ये भी पढ़ें: