IPL 2024: शुभमन गिल का फिर दिखा रौद्र रूप, लगातार दूसरे मैच में अंपायर से पंगा, इस वजह से भड़के गुजरात टाइटंस के कप्‍तान, Video

IPL 2024: शुभमन गिल का फिर दिखा रौद्र रूप, लगातार दूसरे मैच में अंपायर से पंगा, इस वजह से भड़के गुजरात टाइटंस के कप्‍तान, Video
अंपायर से बहस करते शुभमन गिल

Highlights:

IPL 2024: शुभमन गिल वाइड बॉल को लेकर अंपायर से भिड़ गए

Shubman Gill: थर्ड अंपायर के फैसल से नाराज थे शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के विजयी रथ को रोक दिया है. शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात ने राजस्‍थान को आईपीएल के 17वें सीजन की पहली हार का स्‍वाद चखाया. गुजरात ने राजस्‍थान को तीन विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत भी दर्ज की. दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद तक कांटे की टक्‍कर चली. इस दौरान शुभमन गिल का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला. राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले में वो फिर अंपायर पर भड़क गए. 


दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात के पिछले मुकाबले में भी उनकी अंपायर से बहस हो गई थी. उस मैच में उनकी बहस नॉटआउट के फैसले को लेकर हुई थी, मगर राजस्‍थान के खिलाफ अंपायर से उनका पंगा वाइड बॉल को लेकर हुआ. जिसके बाद वो गुस्‍से से लाल हो गए और चिल्‍लाते हुए अंपायर के पास गए. बात राजस्‍थान की पारी की है. 

 

क्या था पूरा मामला? 

17वां ओवर डालने के लिए मोहित शर्मा अटैक पर आए थे. उन्‍होंने धीमी गति की गेंद फेंककर अपना ओवर समाप्‍त किया. इस गेंद को खेलने के लिए राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन ऑफ स्‍टंप से थोड़ा बाहर खड़े हो गए, मगर फिर भी गेंद को हिट नहीं कर पाए. गेंद वाइड लाइन के करीब से गुजरती हुई विकेटकीपर के पास चली गई. ऑन फील्‍ड अंपायर से इसे वाइड करार दिया. गुजरात के कीपर मैथ्‍यू वेड का मानना था कि गेंद वाइड नहीं थी, क्‍योंकि सैमसन ऑफ स्‍टंप के बाहर खड़े थे, जिसके बाद गिल ने DRS लिया.

 

 


गिल को क्‍यों आया अंपायर पर गुस्‍सा?

टीवी अंपायर ने पहले तो गेंद को सही करार दिया, मगर फिर से रिव्‍यू करने के बाद 17वें ओवर की आखिरी गेंद को वाइड करार दे दिया, जिस पर गिल भड़क गए. वो चिल्‍लाते हुए अंपायर के पास पहुंचे और उनसे बहस करने लगे. गिल की बहस के बावजूद गेंद को वाइड ही करार दिया गया और राजस्‍थान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 196 रन बनाए. गुजरात ने 197 रन के टारगेट को 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.


गिल की पिछले मैच में बहस

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गिल देवदत्‍त पडिक्‍कल को लेकर दिए गए फैसले के चलते अंपायर पर गुस्‍सा हो गए थे. उमेश यादव की गेंद पर देवदत्‍त पडिक्‍कल के खिलाफ LBW की अपील की गई थी, जिसे अंपायर ने नॉटआउट करार दे दिया था. जिसके बाद गिल ने DRS लिया. इस सीजन इस्‍तेमाल हो रहे सुपर रिप्‍ले में थर्ड अंपायर ने तुरंत रिप्‍ले देखा और तुरंत ही फैसला सुना दिया. थर्ड अंपायर ने भी पडिक्‍कल को नॉटआउट दिया, जिसके बाद गिल गुस्‍सा हो गए और अंपायर से बहस करने लगे. गिल इस बात पर भड़क गए थे कि थर्ड अंपायर ने नॉर्मल रिप्‍ले देखकर ही फैसला सुना दिया. उन्‍होंने अल्‍ट्राएज नहीं देखा, जिसके पता चले कि गेंद बैट से लगी या नहीं.  

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024, RR vs GT: रोमांचक मुकाबले में राशिद- तेवतिया ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, गिल के 72 रन की बदौलत गुजरात ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीता मैच

IPL 2024: 'उसमें अभी भी घमंड है', रियान पराग बना रहे हैं रन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बड़ा बयान, कहा- उसने जो.