चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में कई यादगार पारियां खेली हैं. जबरदस्त दबाव में मैच खत्म करने का धोनी का टैलेंट और अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने वाली क्षमता हमेशा के लिए फैंस के दिमाग में कैद हो चुकी हैं. 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जहां धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलना है. ऐसे में चलिए जानते हैं आईपीएल इतिहास में धोनी के जरिए खेली गई 5 सबसे यादगार पारियां.
किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ नाबाद 54 रन
एमएस धोनी को शायद ही कभी मैदान पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए देखा गया है, लेकिन 2010 में, सीएसके के कप्तान अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने के बाद काफी रोमांचित थे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 193 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए, सुरेश रैना और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने स्टेज पूरी तरह सेट कर दिया था. ऐसे में टीम को अंत में किसी चमत्कार की जरूरत थी. धोनी, जो कई मौकों पर ऐसे हालात में खुद को साबित कर चुके थे, उनके सामने एक बार फिर एक बड़ी चुनौती थी. एक ओवर में 16 रनों की जरूरत थी, धोनी ने इरफान पठान की पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि तीसरी और चौथी गेंद को मैदान से बाहर भेजकर शानदार जीत हासिल कर ली. अंत में धोनी 29 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए.
किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ नाबाद 64 रन
मैच को आखिरी ओवर में खत्म करने का टैलेंट सिर्फ धोनी के पास ही है. साल 2016 में पंजाब के खिलाफ धोनी ने एक बार फिर कमाल कर दिया लेकिन इस बार चेन्नई नहीं बल्कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए. टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और धोनी इस दौरान मिडिल में थे. टीम को आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी. अक्षर पटेल ने पंजाब के लिए आखिरी ओवर डाला और धोनी ने बाएं हाथ के स्पिनर को एक चौका और तीन छक्के लगाए. आखिरी दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और धोनी ने बैक-टू-बैक छक्के लगाकर फैंस का रोमांच डबल कर दिया. अंत में धोनी 32 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे.
RCB के खिलाफ नाबाद 70 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2018 के मैच में, सीएसके 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जब टीम 74/4 पर संघर्ष कर रही थी तब टीम को एक बार फिर धोनी से चमत्कार की उम्मीद थी. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अंबाती रायडू (53 गेंदों पर 82 रन) के साथ 101 रन की साझेदारी की और टीम को मुकाबले में वापस ला दिया. आखिरी ओवर में जब 16 रनों की जरूरत थी, तब ड्वेन ब्रावो ने कोरी एंडरसन के ओवर की पहली दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर धोनी के लिए मंच तैयार कर दिया. ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने जोरदार छक्का लगाया और सीएसके की पांच विकेट से जीत सुनिश्चित कर दी. अंत में धोनी 34 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे.
आरसीबी के खिलाफ नाबाद 84 रन
इस मैच में पहली बार ऐसा हुआ जब धोनी अंत तक नाबाद रहे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स मैच हार गई. 162 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी टीम के स्कोर 28/4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. धोनी ने सीएसके की पारी को आगे बढ़ाया और फिर आक्रामक हो गए. ऐसे में मैच अंत में उस स्थिति में पहुंच गया जहां सीएसके को आखिरी ओवर में 26 रनों की जरूरत थी. उमेश यादव ने धोनी के खिलाफ आरसीबी के लिए गेंद संभाली और पहली पांच गेंदों पर 24 रन लुटा दिए. इसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे. आखिरी गेंद पर केवल दो रनों की आवश्यकता थी, धोनी गेंद के साथ कॉन्टैक्ट बनाने में विफल रहे और पार्थिव पटेल के जरिए रन आउट करने के कारण बाई रन लेने की कोशिश बेकार हो गई. चेन्नई यह मैच एक रन से हार गई और धोनी 48 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 75 रन
2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फिर एक बार संकट से बाहर निकाला. जब टीम 27/3 पर लड़खड़ा रही थी, तब धोनी जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जबरदस्त दबाव में बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने धीमी शुरुआत की, सीएसके की पारी को फिर से बनाया और फिर डेथ ओवरों में आक्रामक प्रदर्शन किया. अंत में धोनी 46 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम ने 5 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए. हालांकि अंत में धोनी की पारी ने मैच में जीत और हार का अंतर पैदा कर दिया और चेन्नई की टीम अंत में 8 रन से मैच जीत गई.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: भारत या फिर UAE? जय शाह ने कर दिया कंफर्म, बताया कहां होगा IPL 2024 का सेकेंड हाफ