Virat Kohli, IPL 2024: आईपीएल 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज में मुश्किल से 6 दिन बचे हैं. इसी बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भारत लौट आए हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली पिछले महीने दूसरी बार पिता बने थे और दूसरे बच्चे के जन्म के लिए वो लंदन में थे, जिसके बाद उनकी भारत वापसी हो गई है.
माना जा रहा है कि कोहली 18 मार्च को आरसीबी के कैंप से जुड़े सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 मार्च को होने वाले आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में कोहली के शामिल होने की उम्मीद है. इवेंट का आयोजन मंगलवार शाम 4 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस इवेंट में म्यूजिक इंड्रस्टी समेत कई स्टार नजर आएंगे. इंटरनेशनल डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर एलन वॉकर भी इस इवेंट में परफॉर्म करेंगे.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या को IPL 2024 से पहले तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस का स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल