IPL 2024: कोहली-गंभीर के भाईचारे पर LSG का पहला रिएक्‍शन, Video पर आंखें दिखाते हुए कहा- हमने तो...

IPL 2024: कोहली-गंभीर के भाईचारे पर LSG का पहला रिएक्‍शन, Video पर आंखें दिखाते हुए कहा- हमने तो...
गौतम गंभीर को गले लगाकर जीत की बधाई देते विराट कोहली

Story Highlights:

IPL 2024: विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले एक दूसरे से गले

Virat Kohli-Gautam Gambhir: पिछले सीजन भिड़ गए थे कोहली और गंभीर

Virat Kohli-Gautam Gambhir: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली से सजी टीम की आईपीएल 2024 में ये दूसरी हार है. कोलकाता ने इस मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीता. हर किसी को दोनों टीमों की टक्‍कर रोमांचक होने की उम्‍मीद थी, क्‍योंकि एक‍ तरफ कोहली थे तो दूसरी तरफ गौतम गंभीर. फैंस की नजर इस पर थी कि जब दोनों फिर आमने सामने होंगे तो क्‍या होगा. दरअसल पिछले सीजन दोनों स्‍टार बीच मैदान पर भिड़ गए थे, जिस पर काफी बवाल मचा था. गंभीर उस वक्‍त लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, मगर इस सीजन वो कोलकाता के मेंटॉर हैं. 

फैंस को लग रहा था कि मैदान पर एक फिर पंगा होने वाला है, मगर जब दोनों टीमें टकराई तो ऐसा कुछ नहीं हुआ. यहां तक कि इस दौरान टाइमआउट के वक्‍त कोहली और गंभीर गले मिलते हुए भी दिखाई दिए. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक दूसरे से काफी हंस-हंसकर बात करते हुए नजर आए.  उनके इस वीडियो पर अब लखनऊ की टीम ने सोशल मीडिया पर रिएक्‍ट किया है. लखनऊ ने मजाकिया अंदाज में आंख दिखाई. लखनऊ ने आंख और स्‍माइली इमॉजी के साथ लिखा कि हमनें तो बोला था कि कुछ नहीं था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Points Table Update : RCB की हार और KKR की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के बदले समीकरण, जानें किस स्थान पर पहुंची बेंगलुरु

RCB vs KKR : RCB की हार के बाद विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, कहा - 'वह अकेले क्या और कितना करेगा'

RCB vs KKR : KKR की जीत के बाद अय्यर जाएंगे अस्पताल! आरसीबी के सामने तूफानी फिफ्टी ठोकने के बाद इंजरी पर खुद दी बड़ी अपडेट