रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में बेहद खराब शुरुआत की है. टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में ही हार मिली थी. इसके बाद टीम को घर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया. टीम अब पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच चुकी है. लेकिन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली धांसू फॉर्म में हैं. विराट कोहली के पास फिलहाल ऑरेंज कैप है. कोहली को अक्सर हम मैदान पर मजाकिया अंदाज में देखते हैं. वहीं वो फैंस के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आते हैं.
विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू काफी ज्यादा है. आरसीबी की पहचान विराट कोहली से ही होती है. स्टार खिलाड़ी का फैन बेस भी किसी क्रिकेटर की तुलना में सबसे ज्यादा है. इस बीच विराट के आरसीबी के दोस्त और टीम के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने उनको लेकर बड़ा खुलासा किया है. मैक्सवेल ने ड्रेसिंग रूम के भीतर की बात बताई है.
वो बच्चे की तरह भागते हैं: मैक्सवेल
मैक्सवेल ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वो मैदान पर बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं. उन्हें देखकर काफी मजा आता है. वो आसपास उछलते रहते हैं. मुझे उन्हें बार बार उनकी उम्र याद दिलानी पड़ती है. क्योंकि ऐसा करके वो मुझे अजीब महसूस करवाते हैं. मैं और वो एक ही उम्र के हैं. मैक्सवेल ने आगे कहा कि कोहली की आरसीबी के साथ धमाकेदार वापसी हुई है. वो टीम के बाकी साथियों के साथ मिलकर काफी ज्यादा खुश हैं. वो काफी भागदौड़ कर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: