Hayden attacks on Kohli: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया है. शनिवार के मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बेंगलुरु इस लीग की पहली ऐसी टीम बन चुकी है जिसने अपने शुरुआती 8 मुकाबलों में 7 हारकर भी प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही. इस बीच बेंगलुरु के फ्रंटलाइन बल्लेबाज विराट कोहली पर उनके आक्रामक अंदाज को लेकर संकट गहराता जा रहा है. कोहली के इस अंदाज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने कमेंट्री के दौरान उन्हें लताड़ लगाई है.
आईपीएल में कॉमेंटेटर और विराट कोहली के बीच की मुंह-जबानी लड़ाई काफी पुरानी नहीं है. समय-समय पर दोनों एक-दूसरे पर बयानबाजी करते रहते हैं. इस सीजन सबसे पहली लड़ाई पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर-विराट कोहली के बीच “स्ट्राइक रेट को लेकर हुई”. इसके कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं.
शनिवार को बेंगलुरु-चन्नई के बीच नॉकआउट मुकाबलें में बेंगलुरु की गेंदबाजी के दौरान अंपायर ने एक गेंद को नो बॉल दे दिया, इस फैसले पर विराट कोहली और अंपायरों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. इसपर मैच पर कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन कोहली को कहा कि “वह इन सब मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप कर रहे हैं. विराट कोहली बेंगलुरु के कप्तान नहीं है, उन्हें अंपायरों से बात नहीं करनी चाहिए.
पहले भी हो चुकी है सुनील गावस्कर से बहस
इस सीजन के पहले हाफ में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना की जा रही थी. इस पर विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा था कि “वह सालों से क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं और उन्हें पता है कि किस परिस्थिति में किस तरह खेलना चाहिए, वह बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं देते”. इस पर जवाब देते हुए सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि “अगर आप बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं देते तो आप उनके जवाब क्यू दे रहे हैं?”
आरसीबी के सफलता के पीछे विराट कोहली का सबसे बड़ा हाथ
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सफलता का कारण विराट कोहली की बल्लेबाजी रही है. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 1 शतक/5 अर्धशतक के दम पर 155 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाएं हैं. इस सीजन कोहली ऑरेंज कैप होल्डर भी है. इसके साथ ही वह अपने 2016 में बनाए आईपीएल सीजन का सबसे सर्वाधिक स्कोर 973 रनों से कुछ दूर है.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: एमएस धोनी के रिटायरमेंट का कब होगा ऐलान? CSK के सीईओ ने आखिरकार खुद कर दिया खुलासा