यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाकर हीरो बन गए. आखिरी ओवर में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 17 रन बनाने नहीं दिए और इसी के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई. यश अपने इस आखिरी ओवर के कारण एक बार फिर चर्चा में आए, मगर इस बार वो हीरो बने. जिसके बाद उन्होंने अपनी मां को वीडियो कॉल किया. दरअसल यश दयाल के एक आखिर ओवर ने उनकी मां को दर्द दिया था.
पिछली बार जब यश गुजरात टाइटंस की तरफ से कोलकताा नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरे थे तो आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने उन्हें लगातार पांच छक्के लगा दिए थे. जिसके बाद वो बीमार पड़ गए. उसके बाद उनका करियर बर्बाद होता नजर आ रहा था. इतना ही नहीं गुजरात ने भी उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद उन्हें ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा और अब उन्होंने आरसीबी के लिए कमाल कर दिया.
जीत के बाद यश दयाल ने मां को किया फोन
यश ने आखिरी ओवर से अपनी मां के हर जख्म पर मरहम भी लगा दिया. उन्होंने जीत के बाद अपनी मां को वीडियो कॉल किया और पूछा-
कैसा फील कर रही हो.
आरसीबी की जीत का जश्न यश दयाल के घर में रातभर चलता रहा. आरसीबी ने चेन्नई को 27 रन से हराकर आईपीएएल के इस सीजन से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें