Delhi Capitals IPL 2024 Full Squad: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान बैटिंग के मोर्चे पर कमजोरी को दूर करने की कोशिश की. उसने पिछले सीजन से सबक लेते हुए हैरी ब्रूक, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में बल्लेबाजों पर दांव लगाए. ये तीनों ही मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. इनमें कुशाग्र के लिए 7.20 करोड़ रुपये की बोली लगी. बाकी प्लेयर्स में उसने रसिख डार जैसे उभरते हुए पेसर को भी शामिल किया. इससे दिल्ली पहले से मजबूत लग रही है. ऑक्शन टेबल पर दिल्ली के मालिकों और मैनेजमेंट के साथ ऋषभ पंत भी मौजूद रहे.
नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइज ने अपना सबसे पहला दांव धुरंधर खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर लगाया. टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज को 4 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद खराब रहा था. टीम 9वें पायदान पर रही थी. ऐसे में पंत की कप्तानी में टीम इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL Auction 2024 में इन्हें खरीदा
कुमार कुशाग्र- 7.20 करोड़
झाए रिचर्डसन-5 करोड़
हैरी ब्रूक- 4 करोड़
सुमित कुमार- 1 करोड़
ट्रिस्टन स्टब्स- 50 लाख
रसिख डार- 20 लाख
रिकी भुई- 20 लाख
हैरी ब्रूक को मिली कम रकम
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज की बात करें तो हैरी ब्रूक को पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. ब्रूक पहले सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ब्रूक ने सिर्फ केकेआर के खिलाफ शतक लगाया था. 11 मैचों में 21.11 की औसत के साथ ब्रूक ने 190 रन बनाए थे. ऐसे में दिल्ली ने इस बार उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपए दिए.
कौन हैं कुमार कुशाग्र?
कुमार कुशाग्र की उम्र 19 साल है. विकेटकीपर बल्लेबाज झारखंड से आता है और अभी से ही इस खिलाड़ी की तुलना धोनी से होने लगी है. 20 लाख की बेस कीमत वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है. कुमार लिस्ट ए, रेड बॉल में कमाल कर चुके हैं. कुमार झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इस बल्लेबाज ने रणजी डेब्यू में 62.71 की औसत के साथ 439 रन ठोके थे. कुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 15 में थे. कुमार ने प्री क्वार्टरफाइनल में नागालैंड के खिलाफ 266 रन ठोके थे. 17 साल और 141 दिन की उम्र में वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में 250 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने 68.75 की औसत के साथ कुल 275 रन बनाए थे.
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन प्लेयर्स
ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.
IPL 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की फुल स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र,
हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिख डार, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार. रिकी भुई.
टूर्नामेंट का सफर
टाइटल- एक भी नहीं
रनर अप- (2020)
सबसे ज्यादा रन- ऋषभ पंत (2838)
सबसे ज्यादा विकेट- अमित मिश्रा (110)
टीम मैनेजमेंट
कप्तान- ऋषभ पंत
मालिक- जीएमआर ग्रुप और JSW स्पोर्ट्स
डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट- सौरव गांगुली
हेड कोच- रिकी पोंटिंग
असिस्टेंट कोच- प्रवीण आमरे
तेज गेंदबाजी कोच- जेम्स होप्स
फील्डिंग कोच- बीजू जॉर्ज
फिजियो- पैट्रिक फारहार्ट
ये भी पढ़ें: