IPL Bad Boy : इंडियन प्रीमियर लीग की चकाचौंध में जहां कई खिलाड़ियों ने नाम के साथ पैसा भी बनाया. वहीं कई खिलाड़ी द जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में भटक गए और ऐसी गलती कर बैठे. जिससे वह आईपीएल के बैड बॉय की लिस्ट में शुमार हुए. इस कड़ी में ही नाम जुड़ा है, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अमित सिंह का, जो शेन वॉर्न को काफी पसंद थे लेकिन बड़ा कांड करने के चलते ये तेज गेंदबाज आईपीएल के मैदान में कभी वापसी नहीं कर सका.
अमित ने 2009 सीजन में मचाया धमाल
अमित सिंह की बात करें तो उनका नाम 1981 में कर्नाटक में हुआ था लेकिन अमित ने गुजरात से घरेलू क्रिकेट में आगाज किया. जिसकी बदौलत साल 2009 में साउथ अफ्रीका में होने वाले आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने इस तेज गेंदबाज को 6 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. अमित ने पहले सीजन अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और राजस्थान के लिए 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए. लेकिन इसी सीजन अमित के गेंदबाजी एक्शन पर दो बार सवाल खड़े हुए लेकिन उन्होंने 5 दिन में ही अपना एक्शन टेस्ट क्लीयर कर लिया था.
शेन वॉर्न के बन गए थे ख़ास
अमित की गेंदबाजी के राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न कायल हो गए थे. उन्होंने इस खिलाड़ी को बैक किया और साल 2011 आईपीएल सीजन में 30 लाख की रकम देकर अपनी टीम में बनाए रखा. अमित साल 2010 सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके और 2011 आईपीएल सीजन में राजस्थान के लिए 9 मैचों में 9 विकेट चटकाए.
फिक्सिंग के दाग से तबाह हुआ करियर
साल 2012 सीजन में अमित सिंह की पोल खुल गई. अमित ने साल 2012 सीजन भी राजस्थान रॉयल के लिए खेला. लेकिन बवाल तब खड़ा हुआ जब एक बुकि ने स्पॉट फिक्सिंग कांड में अमित सिंह का भी नाम लिया. इसके बाद अमित का करियर चौपट हो गया. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के साथ अमित का नाम भी फिक्सिंग में सामने आया और सितंबर साल 2013 में फिक्सिंग के आरोप साबित होने पर बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर पांच साल का बैन लगा दिया. इस बैन से अमित उबर नहीं सके और आईपीएल के बैड बॉय बनकर रंगारंग लीग में फिर कभी वापसी नहीं कर सके. अमित ने साल 2009 से लेकर साल 2012 तक के आईपीएल करियर में 23 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए.
अमित का घरेलू करियर
वहीं अमित के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो गुजरात के लिए इस गेंदबाज ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 52 विकेट, 14 लिस्ट ए मैचों में 15 विकेट और 30 टी20 मैचों में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए चमकने वाला ये सितारा भी फिक्सिंग के जाल से खुद को बचा नहीं सका और पूरा क्रिकेट करियर समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें :-
Rishabh Pant Fined : ऋषभ पंत पर बैन का बड़ा खतरा! KKR के सामने भारी गलती के चलते BCCI ने दिल्ली की पूरी टीम को दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?
DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - ‘क्रिकेट के असली किंग आप हो’