IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?

IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?
आईपीएल 2012 सीजन में गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने के बाद अमित सिंह

Story Highlights:

IPL Bad Boy : अमित सिंह ने आईपीएल में चटकाए 28 विकेटIPL Bad Boy : जानिए कैसे अमित बने आईपीएल के बैड बॉय ?

IPL Bad Boy : इंडियन प्रीमियर लीग की चकाचौंध में जहां कई खिलाड़ियों ने नाम के साथ पैसा भी बनाया. वहीं कई खिलाड़ी द जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में भटक गए और ऐसी गलती कर बैठे. जिससे वह आईपीएल के बैड बॉय की लिस्ट में शुमार हुए. इस कड़ी में ही नाम जुड़ा है, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले अमित सिंह का, जो शेन वॉर्न को काफी पसंद थे लेकिन बड़ा कांड करने के चलते ये तेज गेंदबाज आईपीएल के मैदान में कभी वापसी नहीं कर सका.

अमित ने 2009 सीजन में मचाया धमाल 


अमित सिंह की बात करें तो उनका नाम 1981 में कर्नाटक में हुआ था लेकिन अमित ने गुजरात से घरेलू क्रिकेट में आगाज किया. जिसकी बदौलत साल 2009 में साउथ अफ्रीका में होने वाले आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने इस तेज गेंदबाज को 6 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. अमित ने पहले सीजन अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया और राजस्थान के लिए 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए. लेकिन इसी सीजन अमित के गेंदबाजी एक्शन पर दो बार सवाल खड़े हुए लेकिन उन्होंने 5 दिन में ही अपना एक्शन टेस्ट क्लीयर कर लिया था.

शेन वॉर्न के बन गए थे ख़ास 


अमित की गेंदबाजी के राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न कायल हो गए थे. उन्होंने इस खिलाड़ी को बैक किया और साल 2011 आईपीएल सीजन में 30 लाख की रकम देकर अपनी टीम में बनाए रखा. अमित साल 2010 सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके और 2011 आईपीएल सीजन में राजस्थान के लिए 9 मैचों में 9 विकेट चटकाए.

 

अमित का घरेलू करियर 


वहीं अमित के घरेलू क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो गुजरात के लिए इस गेंदबाज ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 52 विकेट, 14 लिस्ट ए मैचों में 15 विकेट और 30 टी20 मैचों में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए चमकने वाला ये सितारा भी फिक्सिंग के जाल से खुद को बचा नहीं सका और पूरा क्रिकेट करियर समाप्त हो गया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

मयंक यादव की रफ्तार से चौंक गए ग्लेन मैक्सवेल, जमकर किया होमवर्क फिर भी नहीं खुला खाता, अब बयां किया दर्द

Rishabh Pant Fined : ऋषभ पंत पर बैन का बड़ा खतरा! KKR के सामने भारी गलती के चलते BCCI ने दिल्ली की पूरी टीम को दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?
DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - ‘क्रिकेट के असली किंग आप हो’