IPL 2023: बल्लेबाजों कर लो तैयारी, आ गए हैं आईपीएल के पर्पल कैप धारी, देखिए किस सीजन में कौन बना विकेटवीर

IPL 2023: बल्लेबाजों कर लो तैयारी, आ गए हैं आईपीएल के पर्पल कैप धारी, देखिए किस सीजन में कौन बना विकेटवीर

IPL Purple Cap Winner List: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला पिछली बार के विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह आईपीएल का 16वां सीजन होगा. अभी तक आईपीएल की पहचान बल्लेबाजों की मददगार लीग के रूप में रही है लेकिन बॉलर्स ने भी यहां खूब लोहा मनवाया है. सौहेल तनवीर, ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा से लेकर अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, लसित मलिंगा जैसे धुरंधरों के बाद अब जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, सैम करन, जोफ्रा आर्चर जैसे नामचीन गेंदबाज आईपीएल का हिस्सा हैं. इन बॉलर्स की गेंदों पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकना पड़ा है.

 

आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है. इसे हासिल करना हरेक गेंदबाज का सपना होता है और वह पूरी जान इसके लिए लगा देता है. अभी तक के 15 सीजन को देखा जाए तो आठ बार विदेशी गेंदबाज ने पर्पल कैप जीती है तो सात बार भारतीय बॉलर्स के सिर पर यह कैप सजी है. विदेशी बॉलर्स में साउथ अफ्रीकी बॉलर्स ने सर्वाधिक तीन बार पर्पल कैप जीती है. वहीं अकेले दम पर सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने जीती है. ये दोनों दो-दो बार एक सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने हैं.

 

पर्पल कैप जीतने में तेज गेंदबाजों का है जलवा


आईपीएल इतिहास में अभी तक तीन ही बार स्पिनर्स को पर्पल कैप मिली है. इनमें से दो बारी भारतीय स्पिनर और एक बार विदेशी फिरकी गेंदबाज ने पर्पल कैप जीती है. 12 बार तेज गेंदबाजों के नाम सर्वाधिक विकेट लेने का तमगा रहा है. इनमें से पांच बार भारतीय गेंदबाजों का नाम आता है तो सात बार विदेशी बॉलर्स का. एक सीजन में सर्वाधिक विकेट 32 विकेट हर्षल पटेल ने लेकर पर्पल कैप जीती. उन्होंने यह कमाल 2021 में किया था. सबसे कम विकेट के साथ पर्पल कैप हासिल करने का काम प्रज्ञान ओझा ने किया जिन्हें 2009 में 21 विकेट मिले थे.

 

अभी तक कौन रहे हैं पर्पल कैप विजेता


2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सोहेल तनवीर ने 11 मैच में 22 विकेट लिए और पर्पल कैप जीती.


2009 में डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 16 मैच में 23 विकेट लिए और सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने.


2010 में डेक्कन चार्जर्स के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने 16 मैच में 21 विकेट लिए. वे पर्पल कैप विजेता रहे.


2011 में श्रीलंका से आने वाले और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसित मलिंगा ने 16 मैच में 28 विकेट लिए. वे सबसे ऊपर रहे.


2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के मोर्ने मोर्केल ने पर्पल कैप जीती. उन्होंने 16 मैच में 25 विकेट लिए.


2013 में पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के सिर पर सजी. उन्होंने 18 मैच में 32 विकेट लिए. 


2014 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में ही पर्पल कैप गई. इस बार तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कमाल किया और 16 मैच में 23 विकेट लिए.


2015 में सीएसके ने पर्पल कैप हासिल करने की हैट्रिक बनाई. ड्वेन ब्रावो ने 17 मैच में 26 विकेट लिए. वे दूसरी बार पर्पल कैप जीतने वाले पहले बॉलर बने.


2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 17 मैच में 23 विकेट के साथ पर्पल कैप हासिल की.


2017 में फिर से भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप धारी बने. उन्होंने 14 मैच में 26 विकेट लिए. वे लगातार दूसरी बारी पर्पल कैप जीतने वाले पहले और अभी तक के इकलौते बॉलर हैं.


2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रूय टाई ने पर्पल कैप जीती. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 14 मैच में 24 विकेट लिए.


2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 17 मैच में 26 विकेट लिए और पर्पल कैप जीती.


2020 में दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप जीती. उन्होंने 17 मैच में 30 विकेट लिए.


2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल के नाम पर्पल कैप हुई. उन्होंने 15 मैच में 32 विकेट चटकाए.


2022 में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी ने विकेटों की ढेरी लगाई. उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट लिए और पहली बार पर्पल कैप जीती.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 से पहले डेविड मिलर से क्यों नाराज हुई हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस

IPL 2023: किस टीम के पास कितना दम और खिताब के मामले में कौन सबसे आगे, जानिए IPL के सभी 15 सीजन के चैंपियन

IPL 2023: इशान किशन नहीं बल्कि MI का 23 साल का ये ऑलराउंडर टूर्नामेंट में करेगा कप्तान रोहित से भी ज्यादा कमाई