आयरलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत (India vs Ireland, T20I Team Announced) के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आयरलैंड ने अब अपनी टीम का ऐलान कर डाला है. आयरलैंड की कप्तानी जहां पॉल स्टर्लिंग करते हुए नजर आएंगे. वहीं आईपीएल 2023 में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात से धमाल मचाने वाले जोशुआ लिटिल भी खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

 

इन खिलाड़ियों की वापसी

 
आयरलैंड की टीम में जहां ऑलराउंडर फिओन हैंड की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही कलाई की चोट से उबरने के बाद गैरेथ डेलनी की भी वापसी संभव हो सकी है. आयरलैंड की टीम अभी तक टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सकी है. पिछले 5 मैचों में सभी में भारत ने जीत दर्ज की है. इस तरह आयरलैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में कम से कम एक जीत दर्ज करके इस कारनामे को अंजाम देना चाहेगी.

 

बुमराह होंगे कप्तान 


आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हालांकि पहले ही किया जा चुका है. जिसमें पिछले साल सितंबर माह के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह फिट होकर गेंदबाजी करते नजर आएंगे. बुमराह की कप्तानी में प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी दी गई है.

 

आरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को और अंतिम टी20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद बुमराह की जहां वनडे टीम में वापसी मानी जा रही है. वहीं गायकवाड़ की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होगी.  

 

टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बलबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

 

भारतीय टीम इस प्रकार है :- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.

 

भारत का आयरलैंड दौरा इस प्रकार है :-


18 अगस्त, पहला टी20I, मालाहाइड, डबलिन
20 अगस्त, दूसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन
23 अगस्त, तीसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : पहले T20 मैच के दौरान भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों से हुई ये बड़ी गलती, अब ICC ने दी कड़ी सजा

IND vs WI : ये 3 बड़ी गलतियां, जिसके चलते पहले T20 में वेस्टइंडीज से हारी टीम इंडिया, अब दूसरे मैच से पहले लेना होगा सबक