Ireland vs Afghanistan: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल कर ली है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद आयरलैंड ने आईसीसी को चिढ़ाया. आयरलैंड ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीमों की असलियत बताते हुए आयरलैंड ने आईसीसी को चिढ़ाया. इतना ही नहीं आयरलैंड ने इस पोस्ट के साथ लिखा हम इसे बस यहीं पर छोड़ेंगे.
आयरलैंड ने जो पोस्ट शेयर किया, वो सभी टीमों की पहली टेस्ट जीत से संबंधित है. ऑस्ट्रेलिया को जहां अपनी पहली टेस्ट जीत पहले ही मुकाबले में मिल गई थी. वहीं आयरलैंड को 8वें मैच में पहली जीत मिली. जबकि इस मामले में क्रिकेट की दुनिया पर दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी टीमें काफी पीछे हैं. आयरलैंड ने इसी बात को हाइलाइट किया.
111 रन का मिला था टारगेट
आयरलैंड ऐसी छठी टीम बन गई है, जिसने 10 मैच से पहले टेस्ट में जीत का अपना खाता खोला. मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 111 रन का टारगेट दिया था, जिसमें आयरिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट लेने वाले मार्क एडायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें :-