T20 WC, Team India : 'जडेजा ने भारत को मैच नहीं जिताए', वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर इरफ़ान पठान ने दागा सवाल, कहा - अक्षर को फिर...

T20 WC, Team India : 'जडेजा ने भारत को मैच नहीं जिताए', वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर इरफ़ान पठान ने दागा सवाल, कहा - अक्षर को फिर...
टीम इंडिया के एक मैच के दौरान विकेट लेने के बाद खुश रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, Team India : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का ऐलान

T20 World Cup 2024, Team India : टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के चयन पर उठाया सवाल

T20 World Cup 2024, Team India : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का जैसे ही ऐलान हुआ. उसके बाद रिंकू सिंह के बाहर होने और तमाम खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने से चर्चाओं का दौरा जारी है. लेकिन इसी बीच भारत के साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी रह चुके इरफ़ान पठान ने रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दे डाला.

इरफ़ान पठान ने जडेजा को लेकर क्या कहा ?

 

इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, 


अब रवींद्र जडेजा का जिस तरह से चयन किया गया. अगर आप प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो अक्षर पटेल उनसे आगे हैं और आईसीसी रैंकिंग में नंबर चार पर हैं. मेरे हिसाब से अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा इन दोनों में से एक का चयन होना चाहिए. क्योंकि इससे एक बल्लेबाज की जगह बन जाती और मैं इस चीज से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. अगर जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हैं और नंबर सात पर खेलते हैं तो हमारी बैटिंग थोड़ी कमजोर नजर आती है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा ने नंबर सात पर भारत को मैच नहीं जिताए हैं.

 

 

रिजर्व खिलाड़ी :- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC Team India : मैं मोहम्मद सिराज की जगह संदीप शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुनता, भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने क्यों कहा ऐसा ?

Mayank Yadav Injury Update : मुंबई के खिलाफ मयंक यादव ने Live मैच के बीच क्यों छोड़ा मैदान? कप्तान केएल राहुल और कोच जस्टिन लैंगर ने दी बड़ी अपडेट

Mumbai Indians : IPL 2024 सीजन की प्लेऑफ रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस! हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान नहीं पलट सके किस्मत