Rohit Sharma Injured: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा फैंस के लिए बुरी खबर, साथी खिलाड़ी ने हिटमैन पर दी अहम अपडेट

Rohit Sharma Injured: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले रोहित शर्मा फैंस के लिए बुरी खबर, साथी खिलाड़ी ने हिटमैन पर दी अहम अपडेट
डगआउट में बैठे रोहित शर्मा

Story Highlights:

Rohit Sharma Injured: केकेआर के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित इम्पैक्ट सब के रूप में खेले थे

Rohit Sharma Injured: रोहित शर्मा को पीठ में दिक्कत हुई है

Rohit Sharma Injured: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान डगआउट में बैठे थे. रोहित को प्लेइंग 11 में नहीं खिलाया गया था क्योंकि उन्हें मैच से ठीक पहले चोट लग गई थी. इन सबके बीच अब फैंस को ये चिंता सताने लगी है कि क्या रोहित शर्मा के साथ सबकुछ ठीक है. कई फैंस ये भी सोच रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे. लेकिन इन सबके बीच अब मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी और गेंदबाज पीयूष चावला ने बड़ा बयान दिया है. चावला ने आखिरकार खुलासा कर दिया कि रोहित को क्यों इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया गया था.

चावला ने दी रोहित को लेकर बड़ी अपडेट


पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रोहित शर्मा को लेकर पीयूष चावला ने कहा कि, उनकी पीठ में थोड़ी दिक्कत है. और इसलिए उन्होंने फील्डिंग नहीं की और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले. चावला ने मैच खत्म होने के बाद ये सारी बातें बताई. ऐसे में फैंस चावला की बात सुन अब राहत की सांस ले रहे हैं.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बाकी है. ऐसे में रोहित का ठीक होना बेहद जरूरी है. एक दिन पहले ही चीफ सेलेक्टर के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 वर्ल्ड कप चयन को लेकर रिपोर्टर्स से बात की थी.

ये भी पढ़ें:

MI vs KKR: गौतम गंभीर कोलकाता की जीत से गदगद! 12 साल के इंतजार को लेकर मुंबई पर दिया सबसे बड़ा बयान

MI vs KKR: IPL 2024 से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने बयां किया दिल का दर्द, कहा- मुझे लड़ते रहना होगा, चुनौती ये है कि...

MI vs KKR : 12 साल बाद मुंबई को उसके घर में हराने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के हुए कायल, कहा - उसकी वजह से हमें...