भारत ने जैसे ही श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया लिस्ट में से एक नाम फिर गायब था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर रहने वाले इशान किशन को पहले जिम्बाब्वे दौरे से बाहर किया गया और फिर टी20- वनडे सीरीज में भी जगह नहीं दी गई. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो रहे हैं. इशान जब से बीच में साउथ अफ्रीका दौरा छोड़कर आए और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना किया तब से बीसीसीआई खफा है. टीम मैनेजमेंट ने इसके बाद बल्लेबाज पर एक्शन लिया और उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया.
डोमेस्टिक में करना होगा कमाल
मैनेजमेंट ने उन्हें तीनों फॉर्मेट से बाहर कर दिया. वहीं ऋषभ पंत की वापसी के बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो गया है. विकेटकीपिंग स्लॉट में वो फिलहाल ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन से पीछे हैं. बीसीसीआई इशान से इसलिए भी नाराज है क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला. हालांकि पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार अब ये कहा जा रहा है कि इशान किशन को अगर दोबारा टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचना होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स और बोर्ड की नजर कुछ दिन तक इशान किशन पर ही रहेगी. वहीं ये भी देखा जाएगा कि इशान किशन साल 2024-25 का डोमेस्टिक सीजन खेलते हैं या नहीं. अगर वो इसमें खेलते हैं तो उनका क्या प्रदर्शन रहेगा और वो कितने रन बनाते हैं, इसपर भी सेलेक्टर्स ध्यान रखेंगे. बता दें कि इशान किशन यहां रियान पराग से उदाहरण ले सकते हैं. क्योंकि सेलेक्टर्स ने रियान पराग का आईपीएल का प्रदर्शन तो देखा ही साथ में डोमेस्टिक प्रदर्शन भी देखा.
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!