जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दिया बयान, कहा- हम लोगों के बीच बातचीत...

जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दिया बयान, कहा- हम लोगों के बीच बातचीत...
दिल्ली के लिए शॉट खेलते जेक फ्रेजर मैक्गर्क

Highlights:

फ्रेजर मैक्गर्क ने कहा कि उन्हें बुरा नहीं लग रहा है कि उनका टीम के भीतर चयन नहीं हुआ

मैक्गर्ग ने बताया कि वो मौके का इंतजार करेंगे

ऑस्ट्रेलिया के युवा धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है. पिछले कुछ महीनों से लगातार बल्ले से कमाल दिखाने के बावजूद भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया. मैक्गर्क का आईपीएल 2024 सीजन उनका डेब्यू था और डेब्यू में ही इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई जिसे देख हर फैन अब फ्रेजर को भविष्य का सितारा बता रहा है. लेकिन अब इस बल्लेबाज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

 

मेरी जगह टीम में नहीं बनती है

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले ही टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी हैं. वॉर्नर अपना फाइनल वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ऐसे में फ्रेजर की किसी भी हाल में टीम में जगह नहीं बन रही थी. फ्रेजर ने कहा कि मेरी बातचीत ठीक रही. आप इसे दो तरीके से देख सकते हो. एक तो मैंने खुद को साबित किया है और दूसरा एक महीने पहले मैं पिक्चर में भी नहीं था.

 

फ्रेजर ने आगे कहा कि टीम को लेकर उनके पास अच्छा आइडिया है. वो एक- डेढ़ महीने पहले टीम को बनाने और उसके साथ कनेक्शन बिठाने में लगे थे. ऐसे में मेरे लिए उस टीम में फिट होना मुश्किल था. आपके पास वॉर्नर हैं जो तीनों फॉर्मेट में बेस्ट हैं. आपके पास ट्रेविस हेड हैं जो पिछले 18 महीने से शानदार खेल दिखा रहे हैं. इसके अलावा मिचेल मार्श भी हैं जो कप्तान हैं.

 

इंतजार करना सही रहेगा


22 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उनके लिए प्लेइंग 11 की टॉप 5 बैटिंग पोजिशन में जगह बनाना मुश्किल था. ऐसे में वो अपनी बारी का इंतजार करना चाहेंगे. 22 साले के खिलाड़ी ने कहा कि अगर उन्हें रिजर्व के तौर पर टीम के भीतर रखा जाता है तो उनके लिए ये अच्छा मौका होगा. क्योंकि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम :- मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा.

 

ये भी पढ़ें

 

Scotland T20 World Cup Squad: स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित किए 15 खिलाड़ी, टीम के सबसे कामयाब बॉलर को नहीं मिली जगह

Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्‍लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच